ETV Bharat / state

Crime News Pakur: पाकुड़ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जमीन विवाद में रिश्तेदार पर ही तान दी थी पिस्तौल

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 6:39 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/22-February-2023/jh-pak-01-pistol-pkg-10024_22022023161646_2202f_1677062806_499.jpg
Pakur Police Arrested Two Accused In Arms Act

पाकुड़ में जमीन विवाद में हथियार लहराया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जांच में हथियार अवैध पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने ओरोपी की निशानदेही पर अवैध हथियार की खरीद-बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पाकुड़: जमीन विवाद में अपने रिश्तेदार पर पिस्तौल तानना युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने युवक को दबोच लिया है. पुलिस आरोपी युवक को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपी की निशानदेही पर एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

ये भी पढे़ं-Crime in Pakur: एसबीआई शाखा में चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

जमीन विवाद के झगड़े में तान दी पिस्तौलः इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में उज्ज्वल मंडल और उत्तम मंडल के बीच जमीन को लेकर झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान उत्तम मंडल का पुत्र संगम मंडल देसी पिस्तौल लेकर पहुंच गया और गोली मार देने की धमकी दी. जिसके बाद उज्ज्वल मंडल ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार सिंह और सहायक अवर निरीक्षक बिरसा टूटी दल-बल के साथ पहुंच गए और संगम को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने हथियार की बिक्री करने वाले आरोपी को भी दबोचाः पुलिसिया पूछताछ के दौरान संगम ने बताया कि उसने मुकेश कुमार साहा से हथियार की खरीद की थी. आरोपी संगम की निशानदेही पर पुलिस ने करियोडीह गांव के मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि सहायक अवर निरीक्षक बयान पर थाना में कांड संख्या 24/23 और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मुकेश कहां से आर्म्स लाया था और किस-किस को बेचा है इसका पता लगाया जा रहा है. साथ ही गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं इसकी जांच भी की जा रही है.

पुलिस ने दोनों पक्षों को दी हिदायतः प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद में दोनों पक्षों का झगड़ा हुआ था. उसी मामले में एक पक्ष की ओर से पिस्तौल निकाल कर धमकी दी गई थी. वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि मामला अभी शांत है और किसी तरह का विवाद उत्पन्न न हो इसको लेकर दोनों पक्षों को हिदायत दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.