ETV Bharat / state

गुटखा-पान मसाला की दुकानों पर छापा, जब्त किए तंबाकू उत्पाद

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 11:05 PM IST

पाकुड़ में प्रतिबंधित पान मसाला एवं गुटखा की हो रही बिक्री पर रोक लगाने को लेकर अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने जिला मुख्यालय इलाके की दुकानों से गुटखा एवं पान मसाला जब्त किया.

officers-raid-gutkha-paan-masala-shops-in-pakur
गुटखा-पान मसाला की दुकानों पर छापा

पाकुड़ : प्रतिबंधित पान मसाला एवं गुटखा की हो रही बिक्री पर रोक लगाने को लेकर अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने जिला मुख्यालय इलाके की दुकानों से गुटखा एवं पान मसाला जब्त किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: जल जीवन मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन, साल 2024 तक सभी घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य

एसडीओ प्रभात कुमार ने इस संबंध में एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद जिला मुख्यालय की कई दुकानों में चोरी छिपे पान मसाला और गुटखा आदि की बिक्री की जा रही है. इस पर छापेमारी के लिए टीम गठित की गई और हाटपाड़ा, ताजिया चौक, रेलवे गुमटी आदि स्थानों में स्थित चाय पान की दुकानों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान हजारों रुपये के गुटखा और पान मसाला जब्त किया गया. एसडीओ ने बताया कि पान मसाला एवं गुटखा के थोक विक्रेताओं के यहां भी छापेमारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि पान मसाला व गुटखा बेचने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी टीम में फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. अमित कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.