ETV Bharat / state

Monkey Menace In Pakur: पाकुड़ में काबू में आया उत्पाती बंदर, पांच लोगों को काट कर किया था जख्मी

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 1:52 PM IST

पाकुड़ में बंदर के उत्पात से महेशपुर प्रखंड के ग्रामीणों को राहत मिल गई है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का कर्मी गांव पहुंचा और उत्पाती बंदर को काबू किया. बंदर ने हमला कर अब तक पांच लोगों को जख्मी कर दिया है. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-July-2023/jh-pak-01-bandar-vis-10024_29072023104420_2907f_1690607660_542.jpg
Mischievous Monkey Came Under Control In Pakur

देखें वीडियो

पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड के आधा दर्जन गांव में एक बंदर लगातार उत्पात मचा रहा है. इस कारण ग्रामीणों की नींद उड़ गई है. उत्पाती बंदर ने हमला कर पांच लोगों को जख्मी कर दिया है. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में चल रहा है. ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन बंदर को भगाने में विफल रहे. इसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत से उत्पाती बंदर पर काबू पाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने चैन की सांस ली.

ये भी पढ़ें-Pakur News: लिपिक से मांगी फाइल तो पदाधिकारी को कमरे में किया लॉक, एफआईआर दर्ज

बंदर ने हमला कर पांच लोगों को कर दिया था जख्मीः प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह से प्रखंड के रोलाग्राम, बरसमिया, बलियापतरा, नुराई सहित कई अन्य गांवों में बंदर लोगों को परेशान कर रहा था. बंदर ने आने-जाने वाले लोगों पर हमला भी किया था. जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं बंदर को भगाने के लिए ग्रामीणों ने पटाखे जलाए और गुलेल से भगाने का प्रयास किया. यदि किसी तरह बंदर को एक गांव से भगा दिया जाता था तो आसपास के गांव में बंदर उत्पात मचाने लगता था. बंदर के आतंक से गांव में खासकर महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे अपने घर से निकलने में डरने लगे थे. ग्रामीणों ने थक-हार कर मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उत्पाती बंदर को धर दबोचा.

बंदर का इलाज करा कर जंगल में छोड़ा जाएगाः इस संबंध में वन कर्मी मो असराफुल ने बताया कि उत्पाती बंदर ने सनाउल शेख, रतन टुडू, अजीत कुमार, रोहित घोष और शंकर साह नामक व्यक्ति को जख्मी कर दिया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए बंदर का पहले इलाज कराया जाएगा और उसके बाद घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 29, 2023, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.