ETV Bharat / state

पाकुड़ः लापता महेश्वर टुडू रिश्तेदार के घर से बरामद, पुलिस कर रही है पूछताछ

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 12:34 PM IST

missing maheshwar tudu found from relatives in pakur
गिरफ्त में महेश्वर टुडू

पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के महेश्वर टुडू को पुलिस पिछले 1 महीने से तलाश कर रही थी. पुलिस ने कई राज्यों में लापता व्यकित को समझ कर तलाश कर रही थी लेकिन वह अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था. फिलहाल, पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई है.

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड बोहरा गांव निवासी महेश्वर टुडू को अपहृत समझकर पाकुड़ पुलिस दिल्ली, बंगलुरू में खोजबीन कर रही थी, वह एक महीने से अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था. पुलिस ने उसे गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- पाकुड़: 15 दिनों से महेश्वर टुडू लापता, सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


क्या है मामला
दरअसल, अमड़ापाड़ा प्रखंड बोहरा गांव निवासी महेश्वर टुडू एक महीने पहले अपने घर से कहीं चला गया था और परिजनों ने इसकी खोजबीन करने के बाद थाने में उसकी पत्नी दिबीबिटी हांसदा ने अपने पति महेश्वर टुडू का अपहरण कर उसकी हत्या कर दिए जाने को लेकर लिखित शिकायत दी थी. पुलिस ने धारा 366, 201,120 बी/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी और शिकायत के मुताबिक कई लोगों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया, जिसके बाद छोड़ दिया गया.

ग्रामीणों ने किया सड़क था जाम

पुलिस इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों सहित कई ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के बाद पुलिस पर कई तरह के सवाल उठाने उठने लगे. अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस ने महेश्वर टुडू के रिश्तेदार सुभाषटेन टुडू, साहेबजान टुडू और फिलिप टुडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद भी महेश्वर के परिजन पुलिस पर दबाव बनाते रहा कि कम से कम महेश्वर का शव भी खोज कर ला दे.

रिश्तेदार पर अपहरण और हत्या का आरोप

महेश्वर के परिजनों ने गांव के ही एक रिश्तेदार पर अपहरण कर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया था. बाद में उसके घर में तोड़फोड़, मारपीट कर गांव से उसके परिजनों को बाहर निकाल दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक टीम बनाई और टीम में शामिल अधिकारी और कर्मियों ने जब इसकी गहनता से छानबीन की तो पता चला कि इन सभी के बीच पूर्व से जमीन विवाद चला आ रहा है.

कई राज्यों में की छापेमारी

पुलिस ने परिजनों के बताए बंगलुरू और दिल्ली में कई जगह छापेमारी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस को यह पता चला कि महेश्वर टुडू जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और महेश्वर को अपने साथ थाने लाकर पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार आरोपियों को किया जाएगा रिहा
इस मामले में एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि जिस आरोप में तीन व्यक्ति जेल में है, उन्हें जल्द ही रिहा किया जाएगा. एसपी ने कहा कि उत्पात मचाने, मारपीट करने, घर में तोड़फोड़ और बेवजह सड़क जाम कर प्रशासन और आम लोगों को परेशान करने के मामले में 59 लोगों को चिन्हित किया गया है, उन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Last Updated :Apr 27, 2021, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.