ETV Bharat / state

दो माह में केंद्र सरकार मणिपुर में नहीं कर पायी शांति की स्थापना: मंत्री आलमगीर आलम

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 1:40 PM IST

Minister Alamgir Alam targeted central government regarding Manipur violence
मंत्री आलमगीर आलम

मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर झारखंड के नेताओं में भी उबाल देखा रहा है. पाकुड़ में मंत्री आलमगीर आलम ने केंद्र पर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि इतने दिनों में केंद्र सरकार मणिपुर में हिंसा को रोकने में विफल रही.

मणिपुर हिंसा पर मंत्री आलमगीर आलम की प्रतिक्रिया

पाकुड़: मणिपुर में फैली अशांति को शांत कराने में केंद्र व राज्य सरकार विफल रही. मणिपुर में फैली अशांति को शांत कराने के लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए और लोगों के साथ वार्ता कर शांति स्थापित करना चाहिए था. लेकिन केंद्र ने ऐसा नहीं किया और वहां आज भी लोग दहशत में है. ये बातें झारखंड राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपनी पाकुड़ यात्रा के दौरान कहीं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड तक पहुंची मणिपुर में महिलाओं से हो रही हिंसा की लपटेंः फौरन इस्तीफा दे डबल इंजन की सरकार- चंपई सोरेन

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि मणिपुर में शांति व्यवस्था बहाल हो. फिर से लोग आपसी भाईचारे के साथ रहे और वहां का प्रशासन सहयोग करे. लेकिन ऐसा करने में केंद्र और राज्य सरकार विफल रही है. मंत्री ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर शर्मसार कर सड़क पर घुमाए जाने की घटना की घोर निंदा की और इसपर दुख जताया. पिछले दो महीने से फैल रही इस हिंसा को रोकने में केंद्र और राज्य सरकार को मंत्री ने विफल बताया है.

बता दे कि मणिपुर में बीते दो माह से अधिक समय से माहौल खराब है. स्थानीय प्रशासन को वहां कर्फ्यू लगाना पड़ा, साथ ही इंटरनेट सेवा भी बाधित कर दी गयी है. इसी बीच कुकी जोमी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पुरुषों की भीड़ द्वारा सड़क पर घुमाए जाने का वायरल वीडियो होने पर देश में बवाल मच गया है. इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों को केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ बोलने का मौका दे दिया है. इसको लेकर राजनीतिक दल से जुड़े नेता अपनी कड़ी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. झारखंड के नेता भी इस घटना की घोर निंदा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.