ETV Bharat / state

हिजाब विवाद पर मंत्री आलमगीर आलम का बयान, कहा- धर्मनिरपेक्ष देश में आस्था पर प्रघात नहीं होना चाहिए

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 2:20 PM IST

देश में महिलाओं के हिजाब विवाद पर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है औरहां बसे लोगों की अपनी-अपनी आस्था हैं. ऐसे में हिजाब को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए.

Jharkhand latest news
पाकुड़ मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में जन सुनवाई कार्यक्रम

पाकुड़ : देश में महिलाओं के हिजाब विवाद पर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और यहां बसे लोगों की अपनी-अपनी आस्था हैं. ऐसे में हिजाब को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए. पाकुड़ मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में जन सुनवाई कार्यक्रम दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने ये बाते कहीं.

यह भी पढ़ें: हिजाब गर्ल के नाम पर मेरी तस्वीर वायरल की गई : अंबा प्रसाद


अपने विधानसभा क्षेत्र पाकुड़ पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में जन सुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जिला के सभी प्रखंड से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनकर, जल्द निदान निकालने का आश्वासन दिया. जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने दाखिल खारिज, जमीन संबंधित विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने सहित पेयजल की समस्या से निदान निकालने से संबंधित आवेदन मंत्री को सौंपा. जन सुनवाई कार्यक्रम के उपरांत मंत्री ने मौजूद लोगों से व्यक्तिगत के साथ-साथ सामुदायिक समस्याओं को भी रखने की अपील की ताकि उसका निदान निकाला जा सके.

देखें पूरी खबर
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा की पार्टी आलाकमान के निर्देश पर राज्य के सभी जिले में कांग्रेस कोटे के मंत्री लोगों की फरियाद सुनने और उसका निपटारा करने का काम कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि पाकुड़ में आयोजित जन सुनवाई में अधिकांश लोगों ने दाखिल खारिज, वृद्धा पेंशन एवं आवास योजना से लाभान्वित किए जाने के मामले को लेकर रखा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.