एसीबी का कर्मचारी बताकर शिक्षक को ठगने की साजिश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 9:28 PM IST

Man arrested for conspiring to cheat teacher in pakur

पाकुड़ में एक शख्स ने खुद को एसीबी का कर्मचारी बताकर शिक्षक के साथ ठगी करने की साजिश रची थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू रविदास है.

पाकुड़: रविवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कर्मचारी बताकर एक शिक्षक के साथ ठगी करने की साजिश का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी सोनू रविदास के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- 13 आईपीएस का तबादलाः बोकारो आईजी को हटाया, बदले गए चतरा, लातेहार, कोडरमा, हजारीबाग के एसपी

जिस शिक्षक धनंजय कुमार रविदास के साथ ठगी की साजिश रची गयी थी वह जिले के सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय अंजना में पदास्थापित है. पुलिस ने शिक्षक धनंजय की लिखित शिकायत पर कांड संख्या 67/21 दर्ज किया है. मिली जानकारी के मुताबिक कथित एसीबीकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह शिक्षक धनंजय के दूर की रिश्तेदारी में भांजा लगता है.

Man arrested for conspiring to cheat teacher in pakur
ठगी के मुख्य आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अपनी लिखित शिकायत में शिक्षक धनंजय कुमार रविदास ने उल्लेख किया है कि बीते 19 अगस्त को एक अज्ञात मोबाइल नंबर 6299038909 से उसके मोबाइल पर मैसेज आया था कि एसीबी दुमका से एसके सिन्हा बोल रहा है. शिकायत के मुताबिक अपने को एसीबी का एसके सिन्हा बताने वाले व्यक्ति की ओर से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया कि धनंजय कुमार के खिलाफ एक गंभीर शिकायत दर्ज हुई है.

Man arrested for conspiring to cheat teacher in pakur
हिरणपुर थाना

शिक्षक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि दोबारा 20 अगस्त को उसी नंबर से फोन आया और एक करोड़ रूपये की मांग की गई. शिकायत के मुताबिक रकम नहीं देने पर कथित एसीबीकर्मी की ओर से जान से मारने की भी धमकी दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए हिरणपुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और कथित एसीबीकर्मी सोनू रविदास को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.