ETV Bharat / state

हिंदू और मुस्लिम दोनों की प्यास बुझा रहा काली मंदिर का डीप बोरिंग, सुबह-शाम पानी लेने आते है लोग

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 10:57 AM IST

Updated : Jun 4, 2019, 11:15 AM IST

पाकुड़ में ग्रामरक्षा काली मंदिर कमिटी ने मंदिर के लिए कराये गये डीप बोरिंग से लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने की व्यवस्था शुरू की है. इस डीप बोरिंग से रोज सुबह और शाम हिंदू और मुसलमान दोनों सम्प्रदाय के लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए पीने का पानी लेने पहुंच रहे है.

पानी लेते लोग

पाकुड़: जिले में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 मद्यपाड़ा में मां ग्रामरक्षा काली की मंदिर है. जहां मां काली मंदिर का डीप बोरिंग हिंदू और मुस्लिम लोगों की प्यास बुझा रहा है. इसके साथ ही यह साम्प्रदायिक सौहार्द की एक नई कहानी बयां कर रहा है.

देखें पूरी खबर

सालों पहले स्थापित इस मंदिर में खासकर हिंदू धर्म के लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं. लेकिन तपती गर्मी के इस मौसम में मंदिर की चर्चा पूजा अर्चना के लिए नहीं, रमजान के इस पवित्र महिने में मंदिर कमिटी द्वारा कराये गये डीप बोरिंग से लोगों को पानी मुहैया कराने को लेकर ज्यादा है.

वार्ड संख्या 9 में कई मोहल्ले और टोले है. लगभग 4 हजार की आबादी वाले इस वार्ड में 18 चापाकल है और 5 से 6 चापानल में किसी तरह पानी आ रहा है. कर्मकारपाड़ा और तिरंगा चैक में कराये गये डीप बोरिंग का जलस्तर नीचे चला गया है और इसका पूरा लाभ वार्डवासियों को नहीं मिल रहा.

हाल के दिनों में लगातार बढ़ी गर्मी से लोगों को पेयजल समस्या से दो-चार होना पड़ा. मामले की जानकारी ग्रामरक्षा काली मंदिर कमिटी को मिली तो उन्होंने मंदिर के लिए कराये गये डीप बोरिंग से लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने की व्यवस्था शुरू की. इस डीप बोरिंग से रोज सुबह और शाम हिंदू और मुसलमान दोनों सम्प्रदाय के लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए पीने का पानी लेने पहुंच रहे हैं. पानी लेने के दौरान दोनों सम्प्रदाय के लोगो में न कोई झंझट हो रहा और न ही कोई दिक्कत.

वार्ड पार्षद अंजना राउत ने बताया कि गर्मी के कारण पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है. जिससे इस वार्ड के लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. पानी की समस्या को देखते हुए नगर परिषद से टंकी के माध्यम से वार्डवासी को पीने का पानी मुहैया कराने की मांग की गयी थी. नगर परिषद द्वारा एक टंकी मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन इससे भी पूरा नहीं हो पा रहा है.

Intro:बाइट: रामकुमार यादव, अध्यक्ष मंदिर कमिटी
बाइट: अंजना राउत, वार्ड पार्षद

पाकुड़: लोकसभा चुनाव के दौरान बजरंगवली और अली एवं पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम का नारा भले ही राजनीतिक रंग ले लिया हो और देश में हिंदु एवं मुस्लिम के बीच तफरका के कहानी व किस्से गढ़े जा रहे हो पर झारखंड के पाकुड़ जिला मुख्यालय मुहल्ला मद्यपाड़ा है जहां माँ काली मंदिर का डीप बोरिंग न केवल हिंदु और मुस्लिमो का प्यास बुझा रहा बल्कि साम्प्रदायिक सौहार्द की एक नयी कहानी बयां कर रहा।



Body:जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 मद्यपाड़ा में माँ ग्रामरक्षा काली की मंदिर है। वर्षो पूर्व स्थापित इस मंदिर में खासकर हिंदु धर्म के लोग पुजा अर्चना करने पहुंचते है परंतु तपती गरमी के इस मौसम में माँ ग्रामरक्षा काली मंदिर की चर्चा पूजा अर्चना के लिए नही बल्कि रमजान के इस पवित्र महिने में मंदिर कमिटी द्वारा कराये गये डीप बोरिंग से लोगो को पीने का पानी मुहैया कराने को लेकर ज्यादा है।
वार्ड संख्या 9 में कई मुहल्ले व टोले है। लगभग 4 हजार की आबादी वाले इस वार्ड में 18 चापाकल है और 5 से 6 चापानल में किसी तरह पानी आ रहा है। कर्मकारपाड़ा एवं तिरंगा चैक में कराये गये डीप बोरिंग का जलस्तर नीचे चला गया है और इसका भी पुरा लाभ वार्डवासियो को नही मिल रहा। हाल के दिनो में लगातार बढ़ी गरमी से लोगो को पेयजल समस्या से दो-चार होना पड़ा। मामले की जानकारी ग्रामरक्षा काली मंदिर कमिटी को मिली तो उन्होने मंदिर के लिए कराये गये डीप बोरिंग से लोगो को पीने का पानी मुहैया कराने की व्यवस्था शुरू की। ग्रामरक्षा काली मंदिर के डीप बोरिंग से रोज सुबह और शाम हिंदु और मुसलमान दोनो सम्प्रदाय के लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए पीने का पानी लेने पहुंच रहे है। पानी लेने के दौरान दोनो सम्प्रदाय के लोगो में न कोई झंझट हो रहा और न ही कोई हुज्जत।



Conclusion:वार्ड पार्षद अंजना राउत ने बताया कि गर्मी के कारण पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है और इस वार्ड के लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रहा है। पानी की समस्या को देखते हुए नगर परिषद से टंकी के माध्यम से वार्डवासी को पीने का पानी मुहैया कराने की मांग की गयी थी और नगर परिषद द्वारा एक टंकी मुहैया कराया जा रहा है परंतु इससे भी पूरा नही हो पा रहा है।
Last Updated : Jun 4, 2019, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.