ETV Bharat / state

महागठबंधन दलों के संयुक्त बैठक में शामिल हुए स्टीफन मरांडी, कहा- इस बार होगा भाजपा का होगा सूपड़ा साफ

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 6:17 PM IST

पाकुड़ में महागठबंधन दलों की संयुक्त बैठक हुई. इसमें हिस्सा लेने जेएमएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष स्टीफन मरांडी पाकुड़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में  महागठबंधन की जीत और भाजपा का सूपड़ा साफ होगा. वहीं, उन्होंने सरयू राय के फैसले को सही बताया.

महागठबंधन दलों के नेता

पाकुड़: जिले के वीर कुंवर सिंह नगर भवन में महागठबंधन दलों की संयुक्त बैठक हुई. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर स्टीफन मरांडी भी इसमें भाग लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने के सरयू राय के फैसले को सही बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरयू राय ने कैबिनेट में सरकार को सही दिशा दिखाने का काम किया, जिसके आक्रोश में उनका टिकट कटा है.

देखें पूरी खबर

महागठबंधन मिलकर लड़ेगा चुनाव
स्टीफन मरांडी ने कहा कि सरयू राय राज्य हित में सोचते थे और सही दिशा निर्देश देते रहे हैं. सीएम ने सरयू राय का टिकट काटवाया है. वहीं, महागठबंधन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन के तहत सभी ने मिलकर काम किया था, ठीक उसी तरह तन, मन और धन लगाकर गठबंधन को जिताने का काम किया जायेगा.
ये भी पढ़ें-चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय परिसरों में भी हलचल, युवाओं ने कहा- सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था बहाल नहीं कर पाई सरकार

भाजपा का होगा सूपड़ा साफ
इस दौरान उन्होंने पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर गठबंधन की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में बदलाव होगा और गठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता.
बैठक में पाकुड़ के कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम, प्रदेश सचिव तनवीर आलम के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Intro:बाइट : प्रो. स्टीफन मरांडी, झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष
पाकुड़ : सरयू राय बराबर कैबिनेट में सरकार को सही दिशा दिखाने का काम किया जिसका आक्रोश है टिकट कटना। सरयू राय राज्य हित में सोचते थे और सही दिशा निर्देश देते रहे हैं। सीएम ने सरयू राय का टिकट काटने का काम किया है, यह बजट की लड़ाई है। सीएम ने राज्य में अहित कर जो सरयू के लिए गड्ढा खोदा है उसका उन्हें तकलीफ है। पार्टी और जमशेदपुर सीट को बहुत दिक्कत होगी। उक्त बातें यहां वीर कुंवर सिंह नगर भवन में गठबंधन दल की संयुक्त बैठक में भाग लेने पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने कही।


Body:श्री मरांडी ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन के तहत हम सभी ने मिलकर काम किया था, ठीक उसी तरह तन मन और धन लगाकर गठबंधन को जिताने का काम किया जायेगा। पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर गठबंधन की जीत का दावा करते हुए केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री मरांडी ने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने कहा कि हमें मुद्दा चुनने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि रघुवर सरकार ने ऐसे-ऐसे जनविरोधी काम किए हैं कि जनता पूरी तरह परेशान है और विकल्प के रूप में महागठबंधन को चुनने का काम करेगी। झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी हो, किसानों के हितों की अनदेखी हो सभी ऐसे मुद्दे हैं जिसे हम जनता के बीच पुरजोर तरीके से रखेंगे। श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड प्रदेश में इस बार बदलाव होगा और गठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।


Conclusion:महागठबंधन दल की बैठक में पाकुड़ के कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम, प्रदेश सचिव तनवीर आलम के अलावे झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.