ETV Bharat / state

इंटर कर्मियों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर केकेएम कॉलेज में जड़ा ताला, नामांकन कराने पहुंचे छात्रों ने ताला तोड़कर किया प्रवेश

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 2:17 PM IST

केकेएम कॉलेज के इंटर कर्मियों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर कॉलेज के गेट पर ताला जड़ (Inter Personnel Lockout KKM College Pakur) दिया. इस कारण नामांकन और अन्य कार्य बाधित होने से छात्र आक्रोशित हो गए. छात्रों ने ताला तोड़ कर कॉलेज में प्रवेश किया.

Inter Personnel Lockout KKM College Pakur
Students Protest Outside KKM College

पाकुड़ : कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज में इंटर कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को कॉलेज में ताला जड़ (Inter Personnel Lockout KKM College Pakur) दिया. तालाबंदी के बाद मौजूद छात्रों में आक्रोश बढ़ गया. इसके बाद इंटर कॉलेज कर्मी और छात्र आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच हुई बहस के बाद छात्रों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर कॉलेज में प्रवेश किया.


ये भी पढे़ं-VIDEO: आदिवासी छात्रावास के छात्रों ने पाकुड़-दुमका मेन रोड किया जाम, जानें क्या है मांग

शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों काा मानदेय सितंबर 2019 से बकायाः तालाबंदी कर रहे कंप्यूटर साइंस के शिक्षक ऋषि शंकर अवस्थी ने बताया कि शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों का मानदेय सितंबर 2019 से बकाया है. जब भी मानदेय की मांग की जाती है तो फंड नहीं रहने का हवाला देकर कुछ राशि दे दी जाती है. उन्होंने कहा कि समय पर मानदेय का भुगतान हो इसको लेकर कई बार महाविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, लेकिन इस पर कोई विचार नहीं कर हमें उनके एकरारनामा के मुताबिक कार्य करने की बात कही जा रही है. जिसका हम सभी विरोध (Demand Payment Of Honorarium) करते हैं.

पुलिस ने नाराज छात्रों को कराया शांतः इधर, कॉलेज में तालाबंदी कर दिए जाने के कारण नामांकन सहित कई कार्य बाधित हो जाने से आक्रोशित सैकड़ों छात्रों ने विरोध (Students Protest In College) किया और मुख्य गेट का ताला तोड़ कर प्रवेश कर गए. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची और छात्रों को शांत कराया. वहीं मामले में विद्यार्थी परिषद के बमभोला उपाध्याय ने कहा कि जिन छात्रों ने ताला तोड़ा है वो इस कॉलेज के छात्र हैं या नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए.


मानदेय पर नहीं हुई है इंटर कर्मियों की बहालीः वहीं इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ शिव प्रसाद लोहरा ने बताया कि इंटर कर्मियों की बहाली मानदेय के आधार पर नहीं हुई है, बल्कि पारिश्रमिक स्तर पर पूर्व में रखा गया था. उन्होंने बताया कि फंड की कमी है और इसको लेकर भी विभाग को पत्राचार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.