ETV Bharat / state

पाकुड़: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट, डॉक्टरों को दी गई विशेष ट्रेनिंग

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 12:56 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर पाकुड़ के स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. इसके लिए जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है.

Health department high alert regarding corona virus in pakur
ट्रेनिंग देते हुए सिविल सर्जन

पाकुड़: जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. जिले के सदर अस्पताल के अलावे सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है ताकि संभावित कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों को अलग से रखा जा सके.

देखें पूरी खबर

चिकित्सा पदाधिकारियों को दी गई प्रशिक्षण

स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान करने, रोगियों के लक्षण, इलाज के तरीकों आदि के बारे में भी प्रशिक्षण भी दी गई है. हाल के दिनों में पाकुड़ मे चीनी नागरिक आने की मिली सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने चीनी नागरिक से संपर्क किया और वहीं कोरोना वायरस से ग्रसित तो नहीं है इसकी जांच के लिए उसे रिम्स भेजा गया. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है.

ये भी देखें- 3 दिवसीय एक्सपो का आयोजन, 300 करोड़ से अधिक के व्यवसाय की उम्मीद

स्वास्थ विभाग पूरी तरह से है अलर्ट

सिविल सर्जन डॉ पासवान ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है यदि कोई मरीज चिन्हित होता है तो परिस्थिति देख कर दवा दी जाएगी. सीएस ने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रसित होने पर साधारण सर्दी खांसी बुखार के लक्षण दिख सकते हैं. सीएस ने बताया भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर रहें, मवेशी को दूर रखें. भोजन से पहले अपने हाथ और बर्तन को ठीक तरीके से धो ले, आधा पका भोजन न करें, खास कर मांस और अंडा न खाए. सीएस ने बताया स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और अस्पताल में आने वाले मरीजो पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.