ETV Bharat / state

साढ़े सात हजार उपभोक्ताओं को सौगात, लो वोल्टेज से मिलेगी मुक्ति

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 5:43 PM IST

पाकुड़ के साढ़े सात हजार उपभोक्तों को सरकार ने सौगात दी है. अब इन उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी. इन उपभोक्ताओं के लिए दुबराजपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन (Dubrajpur Sub Station Inauguration Pakur) मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और सांसद विजय हांसदा ने किया.

Dubrajpur Vidyut Shakti Sub Station Inauguration Pakur
दुबराजपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन

पाकुड़ : झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम एवं सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़ सदर प्रखंड के दुबराजपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र का मंगलवार को उद्घाटन किया (Dubrajpur Sub Station Inauguration Pakur). इस मौके पर मंत्री और सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

ये भी पढ़ें-झारखंड दौरे पर नीति आयोग की टीम, जानिए क्या है कार्यक्रम

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड की जनता को बिजली सही तरीके से मिले, इसके लिए लगातार काम कर रही है. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पाकुड़, साहिबगंज ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में डिमांड के मुताबिक ग्रिड, सब स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है और लोगों को परेशानियों से मुक्ति दिलाने की कोशिश की जा रही है.

देखें पूरी खबर

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि महागठबंधन ने जनता से जो वादा किया है उसे समय पर पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं सांसद विजय हांसदा ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार गांव-गांव तक विद्युत पहुंचाने, पुराने खंभे, तार, ट्रांसफार्मर को बदलने, नए सब स्टेशन का निर्माण कराने की कोशिश में जुटी है. सांसद ने कहा कि राज्य में जो भी कार्य अधूरे हैं, उसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा.

बता दें कि सदर प्रखंड के दुबराजपुर गांव में 1 करोड़ 98 लाख रुपये से विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कराया गया है. इस उपकेंद्र के चालू होने से सदर प्रखंड के मदनमोहनपुर, कुसमानगर, मनिकापाड़ा, जमशेदपुर, दादपुर, इलामी पंचायत के 7 हजार 5 सौ उपभोक्ताओ लो वोल्टेज एवं बिजली ट्रिप की समस्या से अब मुक्ति मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.