ETV Bharat / state

पाकुड़ः DC ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, मॉनिटरिंग के लिए विशेष टीम गठित

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 1:37 PM IST

पाकुड़ में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान डीसी कुलदीप चौधरी ने पुराने सदर अस्पताल में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की.

pulse polio campaign in pakur
पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

पाकुड़: जिले के 1108 पोलियो बूथों पर शून्य से पांच वर्ष आयु के बच्चों को दो बूंद खुराक पिलाई गई. आज से चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन डीसी कुलदीप चौधरी ने पुराना सदर अस्पताल में किया.

देखें पूरी खबर
पोलियो बूथ का किया गया निरीक्षणअभियान के पहले दिन पोलियो बूथों पर वेक्सिनेटरों के अलावा आंगनबाड़ी सेविका, ग्राम प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों ने लक्षित बच्चों को खुराक पिलाने में अहम भूमिका निभाई. शत प्रतिशत लक्षित बच्चे बूथों पर पोलियो खुराक पी सके इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सुपरवाइजर ने निरीक्षण किया. सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान और सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर ने भी कई पोलियो बूथों का निरीक्षण किया. वहीं, शहरी क्षेत्रों में बनाए गए पोलियो बूथों का डीसी ने निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें- वैक्सीनेशन के लिए 18 हजार स्वास्थ्यकर्मियों के डेटाबेस की तैयारी, प्रशासन अलर्ट

लक्षित बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का निर्णय
डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य के पाकुड़ और साहिबगंज जिले में विशेष पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. इस बार प्रशासन ने शत प्रतिशत लक्षित बच्चों को दो बूंद पोलियो खुराक पिलाने का निर्णय लिया है. जिले में शून्य से पांच वर्ष आयु के 1 लाख 87 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है. डीसी ने कहा कि इस बार तीन दिनों तक चलने वाले विशेष पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है ताकि लापरवाही न हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.