ETV Bharat / state

Crime News Pakur: शिकंजे में अवैध लॉटरी विक्रेता, 80 हजार के टिकट जब्त

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 5:30 PM IST

police-arrested-lottery-ticket-seller-in-pakur-district
police-arrested-lottery-ticket-seller-in-pakur-district

पाकुड़ जिले में लॉटरी का अवैध धंधा करने वाले मिठू शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में उसके घर से करीब 80 हजार की अवैध लॉटरी का टिकट जब्त किया गया है. मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

देखें पूरी खबर

पाकुड़: जिले में मजदूर, किसान सहित गरीब लोगों को उपहार का लालच देकर लॉटरी का अवैध धंधा करने वाले मिठू शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान उन्होंने उसके पास से मौजूद 80 हजार अवैध लॉटरी के टिकट को भी जब्त कर लिया है. इस मामले के बाद अवैध रूप से लॉटरी टिकट बेचने वालों में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें: Dhanbad News: अवैध लॉटरी के कारोबारियों के खिलाफ धनबाद पुलिस ने की कार्रवाई, सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर ओपी प्रभारी आशीष कुमार दलबल के साथ चेंगाडांगा गांव स्थित मिठू शेख के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने उसके घर से 80 हजार लॉटरी टिकट को जब्त किया है. इसमें कारोबारी मिठू शेख उर्फ इब्राहिम शेख को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से लॉटरी लाकर यहां बेचने का काम करता था. इस दौरान उसने इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों का नाम भी बताया है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मिठू को कांड संख्या 172 के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बता दें कि पाकुड़ जिले में अवैध लॉटरी का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है. जिसको पूरी तरह लगाम लगाने के लिए पुलिस को आज तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक पाकुड़ शहरी क्षेत्र के हरिणडांगा बाजार, कालिकापुर, नगरनबी, हिरणपुर में कई बड़े कारोबारी है, जिसकी चर्चा होती रहती है. कई बार लॉटरी कारोबार के मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी और नामजद अभियुक्त भी बनाया गया. लेकिन इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.