ETV Bharat / state

स्कूली छात्रा के साथ मास्टर कर रहा था अश्लील हरकत, अभिभावकों ने की पिटाई, गया जेल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2023, 7:19 PM IST

पाकुड़ में स्कूली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में अभिभावकों ने मास्टर की जमकर पिटाई कर दी. बाद में मास्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने मास्टर को जेल भेज दिया है. Parents beat teacher in Pakur.

Parents beat teacher in Pakur
Parents beat teacher in Pakur

पाकुड़: सरकार शिक्षकों और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए हर संभव कदम उठा रही है, ताकि दोनों के बीच बेहतर संबंध स्थापित हो सके और बच्चे भविष्य में अपने स्कूल का नाम रोशन कर सकें, लेकिन कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं, जो अपनी करतूतों से न सिर्फ विभाग बल्कि शिक्षक समुदाय को भी कलंकित करने से बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही कुछ किया है एक मास्टर ने अपने ही विद्यालय में पढ़ रही नाबालिग छात्रा के साथ.

यह भी पढ़ें: पाकुड़ में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

छात्रा की शिकायत के बाद उसके परिजनों ने अन्य अभिभावकों के साथ मिलकर अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक राजू नंदन साहा की पहले जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. छात्र के परिजनों की शिकायत पर नगर थाना पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ कांड संख्या 203/23 एवं भारतीय दंड विधान की धारा 354ए, 8/18 पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है. शिकायत के मुताबिक, शिक्षक राजू नंदन साहा गलत नियत से छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था.

मामला सुलझाने की कोशिश रही नाकाम: अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता समेत प्रतिनिधि नगर थाना पहुंच गये. शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश की लेकिन अभिभावकों ने उनकी एक न सुनी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं अभिभावक और आम लोग आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.