गार्ड को बंधक बनाकर पाकुड़ में गैस गोदाम में लूटपाट, लाखों रुपए कैश और कई सिलेंडर ले भागे अपराधी

गार्ड को बंधक बनाकर पाकुड़ में गैस गोदाम में लूटपाट, लाखों रुपए कैश और कई सिलेंडर ले भागे अपराधी
पाकुड़ में अपराधियों ने गैस गोदाम को निशाना बनाया है. अपराधियों ने गैस गोदाम पर धावा बोला और गोदाम में मौजूद गार्ड को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की. इस दौरान लाखों की नगदी और कई गैस सिलेंडर लेकर अपराधी भाग गए. Loot in gas godown by taking guard hostage.
पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के झिकरहट्टी गांव स्थित एक गैस गोदाम में हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने गोदाम के गार्ड को बंधक बनाकर मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और आराम से चलते बने. घटना को लेकर गार्ड के लिखित शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के गोदाम पर अपराधियों ने बोला धावाः प्राप्त जानकारी के मुताबिक झिकरहट्टी गांव स्थित मेसर्स विभाग इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के गोदाम में 10-12 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घुस गए और गोदाम में ड्यूटी पर मौजूद गार्ड के साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधी गोदाम में रखे लगभग 80 गैस सिलेंडर और तीन लाख रुपए नगद अपने साथ ले गए.
शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिसः जानकारी के अनुसार लूटपाट की घटना को अंजाम देने अपराधी पिकअप वैन से आए थे. अपराधियों ने गोदाम में रखे सिलेंडरों को वाहन पर लादकर ले गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मौजूद गार्ड और अन्य कर्मियों से पूछताछ की. वहीं लूटपाट की घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत है. इधर, लोग लूटपाट की घटना को लेकर सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर जैसी मुंह वैसी बातें कर रहे हैं.
इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया की लूटपाट की घटना को लेकर गैस एजेंसी के गार्ड द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि गैस एजेंसी के गार्ड के मुताबिक ढाई से तीन लाख रुपए नगद और 70-80 गैस सिलेंडर अपराधी लेकर भागे हैं.
