ETV Bharat / state

Crime News Pakur: पाकुड़ पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, कारोबारी फरार

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 8:05 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/13-August-2023/jh-pak-03-amoniyam-pkg-10024_13082023184440_1308f_1691932480_108.jpg
Huge Quantity Of Explosives Recovered In Pakur

पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. पाकुड़ पुलिस को विस्फोटक भंडारण करने की जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने महेशपुर प्रखंड के एक गांव में छापेमारी की. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले से विस्फोटक का कारोबार करने वाल शख्स फरार हो गया.

पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड के रद्दीपुर आउटपोस्ट क्षेत्र के श्रीरामगढ़िया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पाकुड़ पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. हालांकि पुलिस के आने से पहले से घर छोड़ कर आरोपी फरार हो गए थे. इस कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. वहीं पुलिस विस्फोटकों को जब्त कर थाने ले आई है. छापेमारी टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेंब्रम ने किया था. पुलिस टीम में रद्दीपुर आउटपोस्ट के प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता, महेशपुर थाना प्रभारी आनंद पंडित के अलावे दर्जनों की संख्या में जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें-अस्पताल में निकला 6 फिट लंबा सांप, लोगों में मची भगदड़

पुलिस विस्फोटक को बरामद कर छानबीन में जुटीः पुलिस की टीम ने श्रीरामगढ़िया गांव निवासी सुभान मरांडी के घर पर छापेमारी की थी. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर सुभान मरांडी के घर की तलाशी ली तो घर से 775 पीस जिलेटीन, 1150 पीस डेटोनेटर और 25 बोरा अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. पुलिस एक साथ इतने विस्फोटकों को देख कर चौंक गई. पुलिस ने तुरंत विस्फोटकों को जब्त कर लिया. हालांकि सुभान मरांडी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया. अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक कहां से लाए गए थे और किसने विस्फोटकों की आपूर्ति की थी. इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

सुभान मरांडी के खिलाफ दर्ज की जाएगी प्राथमिकीः इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेंब्रम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में श्रीरामगढ़िया निवासी सुभान मरांडी के घर में अवैध विस्फोटक का भंडारण किया गया है. इस सूचना पर पुलिस उसके घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामानों को जब्त कर लिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जब्त विस्फोटक के मामले में सुभान मरांडी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.