ETV Bharat / state

BJP Mission 2024: संगठन मजबूती की कवायद में पाकुड़ पहुंचे बीजेपी के आला नेता, कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:57 PM IST

बीजेपी मिशन 2024 में जोर-शोर से जुटी है. संथाल में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए संगठन मजबूती की कवायद तेज है. इसी क्रम में लगातार बड़े नेताओं का दौरा संथाल के अलग-अलग जिलों में हो रहा है.

bjp senior leaders in pakur visit
पाकुड़ में बीजेपी की बैठक

देखें पूरी खबर

पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 को सफल बनाने में जी जान से जुटी हुई है. संगठन को मजबूत बनाने, राजमहल संसदीय सीट पर कमल का फुल खिलाने एवं पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा का परचम लहराने के उद्वेश्य को हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए गुरुवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू एवं लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी सरोज सिंह पाकुड़ पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः BJP Mission 2024: पाकुड़ में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, मिशन को सफल बनाने का दिया मंत्र

बाबूलाल मरांडी ने जहां अमड़ापाड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तो प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने जिला मुख्यालय में जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी जिले के पाकुड़ एवं महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, विधानसभा एवं कोर कमिटी के सदस्य आदि ने हिस्सा लिया. बैठक में लोकसभा प्रवास कार्यक्रम प्रभारी सरोज सिंह ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला. मौके पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने संगठन को मजबूत बनाने की अपील की.

मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र राजमहल एवं पाकुड़ जिले की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा का कमल खिलाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओ से आगामी 4 फरवरी को संथाल परगना प्रमंडल के देवघर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विजय संकल्प रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आने का आहवान किया.

बैठक में पूव विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, मिस्त्री सोरेन, बाबूधन मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय, पंकज साह, शीला रानी हेम्ब्रम, शर्मिला रजक, संपा साहा, मीरा प्रवीण सिंह, बाबुधन मुर्मू, संजीव कुमार भगत, प्रवीण कुमार सिंह, हिसाबी राय, बलराम दुबे, विवेकानंद तिवारी, अनुग्रहित प्र्रसाद, कमल भगत आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.