ETV Bharat / state

वाजपेयी मामले पर भाजपा आंदोलित, सीएम हेमंत सोरेन का फूंका पुतला

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:38 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के अपमान का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की.

BJP burnt effigy of CM Hemant Soren in pakur, news of CM Hemant Soren, news of Jharkhand government, सीएम हेमंत सोरेन का बीजेपी ने जलाया पुतला, सीएम हेमंत सोरेन की खबरें, झारखंड सरकार की खबरें
सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन

पाकुड़: जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ता 15 अगस्त को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान किए जाने का आरोप लगाकर सीएम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष बलराम दुबे ने किया. दुबे ने कहा कि बीते 15 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर झारखंड विधानसभा के गेट पर लगी प्रतिमा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माल्यार्पण तक नहीं किया. इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जानबूझकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान किया है. भाजपा कभी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.

भाजपाइयों को भी माल्यार्पण से रोकने का आरोप

जिलाध्यक्ष बलराम दुबे ने कहा कि इतना ही नहीं भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों को भी माल्यार्पण और पुष्प अर्पित नहीं करने दिया गया. आरोप लगाया कि उनसे भी अभद्र व्यवहार किया गया. इसके विरोध में भाजपा पुतला दहन कार्यक्रम कर रही है. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन देशवासियों से माफी मांगें नहीं तो आने वाले दिनों में देश की जनता माफ नहीं करेगी और भाजपा उग्र आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें- मेयर आशा लकड़ा ने सरकार पर कसा तंज, कहा- अंधी-बहरी हो गई है सरकार

वाजपेयी का अपमान बर्दाश्त नहीं

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान भाजपा बर्दास्त नहीं करेगी. इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा, हिसाबी राय, पूर्व जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, अशोक प्रसाद, पंकज कुमार साह, पार्थो मंडल, अमरजीत सिंह, असीम मंडल, गुड्डू भगत, अक्षय केवट, धर्मेंद्र कुमार साह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.