ETV Bharat / state

पाकुड़: फाइनेंस बैंक में चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 2:27 PM IST

पाकुड़ के रविन्द्र चौक के पास उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में शुक्रवार की देर रात को चोरी करने का प्रयास किया गया. जहां अज्ञात चोरों ने ताला काटकर चोरी करनी चाही लेकिन चोर असफल रहा. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.

फाइनेंस बैंक में चोरी

पाकुड़: जिला के मुख्यालय में स्थित रविन्द्र चौक के पास उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में देर रात अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला काटकर चोरी का प्रयास किया. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.


जानकारी के अनुसार, बैंककर्मी जब बैंक खोलने के लिए पहुंचे तो शटर का ताला कटा हुआ पाया गया. इस मामले की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रणमचंद्र सिंह दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. इधर, सूचना मिलते ही एसपी राजीव रंजन सिंह भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

ये भी देखें- 12 सितंबर को प्रधानमंत्री करेंगे साहिबगंज बंदरगाह का उद्घाटन, राष्ट्र को करेंगे समर्पित


ब्रांच मैनेजर ज्योतिष पंडित ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को ताला काटते हुए देखा गया है जिसका चेहरा कपड़े से ढका हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि शटर का ताला टूटा हुआ था. मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिए जाएगा. बता दें कि जिस स्थान पर चोरी का प्रयास किया वहां से महज सौ मीटर की दूरी पर एसपी और एसडीपीओ का आवास है जबकि बैंक के निकट ही डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी भी रहते है.

Intro:बाइट : ज्योतिष पंडित, ब्रांच मैनेजर
पाकुड़ : जिला मुख्यालय स्थित रविन्द्र चौक के निकट उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में बीते देर रात्रि अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला काटकर चोरी का प्रयास किया परंतु किसी कारण चोरो चोरी करने में सफल नही हो पाया। Body:बैंक कर्मियों ने आज जब बैंक खोलने पहुंचा तो शटर का ताला कटा हुआ पाया। मामले की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रणमचंद्र सिंह सदलबल पहुंचे और छानबीन शुरू की तथा बैंक कर्मियों ने आवश्यक जानकारी लिया। इधर सूचना मिलते ही एसपी राजीव रंजन सिंह भी पहुंचे और मामले की जानकारी लिया।
ब्रांच मैनेजर ज्योतिष पंडित ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक को ताला काटते हुए देखा गया है जिसका चेहरा कपड़े से ढका हुआ है।Conclusion:मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिए जाएगा।
बता दे कि जिस स्थान पर चोरो ने चोरी का प्रयास किया है वहा से महज सौ मीटर की दूरी पर एसपी व एसडीपीओ का आवास है जबकि बैंक के निकट ही डायल 100 में तैनात पुलिस कर्मी व अधिकारी भी रहते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.