सीएम हेमंत सोरेन के पाकुड़ दौरे को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा, कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सीएम हेमंत सोरेन के पाकुड़ दौरे को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा, कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सीएम हेमंत सोरेन पाकुड़ में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में वे लोगों को बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे साथ ही कई योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. हालांकि अभी तक कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है. Administration prepares for CM Hemant Soren visit.
पाकुड़: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पाकुड़ आगमन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है. डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार 3.0 जल्द होगा शुरू, सरकार ने विभागों से मांगी ATR रिपोर्ट
जिला जनसम्पर्क कार्यालय से दी गयी जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित पाकुड़ आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है. बताया गया कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पाकुड़ जिले में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे और यहां परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इसके अलावा सीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.
डीसी एसपी ने आयोजन स्थल बाजार समिति प्रांगण में पंडाल में बैठने के लिए कुर्सी, विद्युत, सुरक्षा व्यवस्था जैसी चीजों को लेकर भी मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री 23 नवंबर को पाकुड़ पहुंचेंगे और 24 नंवबर को जिला मुख्यालय के बाजार समिति प्रांगण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारी तो शुरू कर दी है, लेकिन आगमन की तिथि को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
निरीक्षण में डीसी एसपी के अलावा डीडीसी शाहिद अख्तर, नगर परिषद के प्रशासक राज कमल मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, प्रशिक्षु आईएसएस डॉ कृष्णकांत कनवड़िया, भूमि उपसमाहर्ता, सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक और कनीय अभियंता शामिल रहे.
