ETV Bharat / state

लोहरदगा में युवक ने की खुदकुशी, कुछ समय से मानसिक तनाव में था लड़का

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2023, 4:22 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/20-November-2023/jh-loh-02-tanavatmhatya-pkg-jh10011_20112023140040_2011f_1700469040_33.JPG
Youth Committed Suicide In Lohardaga

Youth committed suicide in Lohardaga. लोहरदगा में आत्महत्या के बढ़ते मामले सामाजिक चिंता का कारण बन गया है. 15 दिनों के भीतर छह लोगों ने खुदकुशी कर ली है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने खुदकुशी कर ली है.

लोहरदगा : जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुटमू गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान भूषण लोहरा (32) के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में परिजनों का बयान लिया गया है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-शराब के नशे में धुत अधेड़ ने उठाया खौफनाक कदम, जांच में जुटी पुलिस

मानसिक तनाव में था युवक : परिजनों ने मामले में पुलिस को बताया कि भूषण लोहरा ने रविवार रात आत्महत्या की थी. लेकिन घरवालों को जानकारी काफी देर बाद हुई. इसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल उरांव के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना को लेकर पड़ोसियों और घर वालों से पूछताछ की है.लोगों का कहना है कि भूषण कुछ समय से मानसिक तनाव में रहता था. एक साल पहले भूषण के साथ मारपीट की घटना हुई थी.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः वहीं घटना को लेकर घर वाले हैरान हैं. किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर भूषण ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच करते हुए आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई में भी जुट गई है. वहीं सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा. वहीं घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.

15 दिनों में छह लोगों ने की खुदकुशीः गौरतलब हो कि लोहरदगा में आत्महत्या की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. विगत एक पखवाड़े के भीतर छह लोगों ने खुदकुशी की है. लोग इस तरह की घटनाओं से हैरान हैं. पुलिस भी आत्महत्या के लगातार बढ़ते मामले को लेकर हैरान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.