ETV Bharat / state

हत्या के मामले का खुलासा कर पुलिस भी रह गई हैरान, शक न हो इसलिए महिला ने उठाया था ये कदम

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 10:59 PM IST

लोहरदगा के बगडू थाना क्षेत्र (Bagdu Police Station) में एक युवक की गला काटकर की गई हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही कर दी थी, लेकिन उसने घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने ऐसा नाटक किया था कि पुलिस को यकिन नहीं हुआ की पत्नी भी पति की हत्या कर सकती है. पुलिस ने छानबीन के बाद जब महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की.

ETV Bharat
युवक की हत्या

लोहरदगा: जिले के बगडू थाना (Bagdu Police Station) क्षेत्र के बेटहठ गिरजा टोली गांव में बुधवार की रात एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस भी इस पूरे मामले का उद्भेदन करने के बाद हैरान रह गई, क्योंकि जिसने युवक की हत्या की थी वह पुलिस के सामने ही खड़ी थी, लेकिन पुलिस को शक ही नहीं हो रहा था कोई पत्नी अपने पति की हत्या कर सकती है.

इसे भी पढे़ं: पत्नी घर से रूठ कर गई बाहर, अज्ञात अपराधियों ने पति की कर दी हत्या



पूछताछ के बाद हुआ खुलासा


जिले के बगडू थाना क्षेत्र के बेटहठ गिरजा टोली गांव में बुधवार की रात राजेश उरांव की हत्या हुई थी. इस मामले का उद्भेदन करने के बाद पुलिस भी दंग रह गई. राजेश की हत्या की किसी अपराधियों ने नहीं, बल्कि राजेश की पत्नी सरिता उरांव ने ही की थी. संदेह के आधार पर जब पुलिस ने सरिता उरांव से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी.

राजेश की पत्नी ने ही की उसकी हत्या

सरिता ने पुलिस को बताया कि राजेश अक्सर उसके साथ मारपीट करता था, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी. घटना की रात भी राजेश ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर घर में रखे टांगी से राजेश की गर्दन पर चार बार हमला कर दिया. राजेश के शरीर से अधिक खुन बह जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद सरिता घर में सोए हुए बच्चों को उठाकर गांव में ही दूसरे व्यक्ति के आंगन में जाकर सो गई थी. अगले दिन सुबह घर वापस आकर उसने सबको इस प्रकार से एहसास कराया कि उसे इस घटना की जानकारी ही नहीं हो. पुलिस ने सरिता की निशानदेही पर टांगी भी बरामद कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.