ETV Bharat / state

लोहरदगा: तीन दिन में तीन लोगों ने की आत्महत्या, मंगलवार को किशोर ने ली खुद की जान

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 6:01 PM IST

Three people committed suicide in three days in lohardaga
आत्महत्या

लोहरदगा में फिर एक बार एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. जिला में तीन दिनों के अंदर तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है. जिसमें दो विद्यार्थी शामिल हैं.

लोहरदगा: जिला में तीन दिन में तीन लोगों ने मौत को गले लगा लिया. मंगलवार को कुडू थाना क्षेत्र में एक किशोर ने अपनी जान दे दी. जिला में तीन दिनों के अंदर तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है. जिसमें दो विद्यार्थी शामिल है.

लगातार हो रही आत्महत्या की घटनाओं को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार यह घटना लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र में हुई है. जहां एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

घर में सभी के साथ की बात, उसके बाद लगा ली फांसी
जिला के कुडू थाना क्षेत्र के टांकु पतराटोली गांव निवासी शनीराम उरांव के पुत्र राजवेल उरांव (16 वर्ष) ने अपने घर के कमरे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिजन काफी हैरान है. राजवेल ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बैठकर खाना खाया, उसके बाद अपने कमरे में चला गया. जब काफी देर तक राजवेल बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो उसे फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया. इसके बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी पुलिस जुट गई है. पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया है, हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है. राजवेल आठवीं कक्षा का छात्र था. परिजनों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे में लोहरदगा के 9 मजदूर लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

तीन दिन में तीन आत्महत्या
लोहरदगा में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. किसी छात्र की ओर से फांसी लगाए जाने की यह पिछले तीन दिनों के अंदर दूसरी घटना है. लोहरदगा जिला में पिछले तीन दिनों के अंदर फांसी लगाकर तीन लोगों ने आत्महत्या की है. जिसमें एक अधेड़ और दो छात्र शामिल हैं. आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोग चिंतित नजर आ रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.