ETV Bharat / state

Lohardaga Crime News: कुड़ू सीओ को जान से मारने की धमकी, आरोपी युवक फरार

author img

By

Published : May 13, 2023, 9:04 AM IST

threat-to-kill-kudu-co-of-lohardaga
डिजाइन इमेज

लोहरदगा के कुड़ू सीओ को धमकी मिली है. एक युवक ने कुड़ू अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी दी है. शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है. पूरा मामला कुड़ू थाना क्षेत्र का है.

लोहरदगा: जिले के कुड़ू अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. इस घटना के बाद कुड़ू अंचल अधिकारी के बयान पर कुड़ू थाना में एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. युवक फरार बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Seraikela News: अपराधियों ने कांग्रेस नेता के घर घुसकर मांगी रंगदारी, जान से मारने की भी दी धमकी

लीची तोड़ने को लेकर विवादः जिले के कुड़ू अंचल अधिकारी को जान से मारने की धमकी देने का पूरा मामला सिर्फ और सिर्फ लीची तोड़ने से जुड़ा हुआ है. बात थोड़ी हैरान करने वाली है पर यह सच है. कुड़ू अंचल कार्यालय परिसर से सटे क्षेत्र में फलों का बागान है. यहां पर लीची और दूसरे फलों की सुरक्षा को लेकर अंचल अधिकारी ने चौकीदार और होमगार्ड के जवानों को प्रतिनियुक्त की है.

क्या है घटनाः यहां पर शुक्रवार को होमगार्ड जवान अपनी ड्यूटी कर रहा था. तभी चार-पांच लड़के वहां पर आ गए और उन्होंने लीची तोड़ना शुरू कर दिया. होमगार्ड के जवान ने मना किया तो चार लड़के तो भाग गए पर एक लड़का एनामुल अंसारी वहीं डटा रहा. जिसके बाद होमगार्ड के जवान ने युवक को पकड़कर सीओ के पास पहुंचाया. सीओ ने युवक को समझा कर वापस भेज दिया.

इसके बाद युवक वापस फिर बागान में आकर लीची तोड़ने लगा. इस बात पर होमगार्ड के जवान ने उसे टोका तो युवक ने देसी कट्टा निकालकर होमगार्ड के जवान पर तान दिया. इसके बाद होमगार्ड का जवान भागकर सीओ के पास पहुंचा. पीछे-पीछे वह युवक एनामुल अंसारी भी सीओ के कार्यालय में पहुंच गया था. जहां उसने सीओ को भी जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद सीओ ने मामले को लेकर शुक्रवार को पुलिस को आवेदन दिया. इस घटना को लेकर शुक्रवार की देर रात कुड़ू थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

पुलिस युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. फिलहाल लोहरदगा के कुड़ू अंचल अधिकारी को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला चर्चा में है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.