ETV Bharat / state

Jharkhand Panchayat Election: तीसरे चरण में लोहरदगा के इन दो प्रखंडों में लोग चुनेंगे गांव की सरकार, प्रशासन की व्यापक तैयारी

author img

By

Published : May 23, 2022, 10:46 AM IST

Updated : May 23, 2022, 12:10 PM IST

Panchayat election in Lohardaga
Panchayat election in Lohardaga

लोहरदगा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कुडू और सेन्हा प्रखंड में 24 मई को मतदान होना है. इसे लेकर लोहरदगा पुलिस प्रशासन ने तैयारियां काफी ठोस रूप में की है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक करने पर भी जोर दिया गया है.

लोहरदगा: पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत किस्को और पेशरार प्रखंड में मतदान संपन्न होने के बाद लोहरदगा जिला में अब तीसरे चरण का मतदान 24 मई को होना है. लोहरदगा जिला के कुडू प्रखंड और सेन्हा प्रखंड में तीसरे चरण के तहत मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. प्रशासन की ओर से इसे लेकर व्यापक तैयारी की गई है. जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी खुद पूरे व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: साहिबगंज में हथियार के साथ चुनाव प्रचार का वीडियो वायरल, बाबूलाल मरांडी की ट्वीट के बाद रेस हुआ प्रशासन

अति संवेदनशील इलाकों पर है विशेष जोर: जिला के कुडू और सेन्हा प्रखंड के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन की सबसे अधिक नजर है. जिला के कुडू प्रखंड में नौ मतदान केंद्रों को परिवर्तित किया गया है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार इन मतदान केंद्रों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. तीसरे चरण के तहत लोहरदगा में होने वाले मतदान को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके बाद चौथे चरण में जो मतदान होगा, वह ज्यादातर सामान्य बूथों पर ही होना है लेकिन, तीसरे चरण में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या अधिक है.

देखें पूरी खबर


कुडू और सेन्हा प्रखंड में 307 बूथों पर मतदान: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में वोटिंग कुडू और सेन्हा प्रखंड के कुल 307 मतदान केंद्रों में होगी. कुडू प्रखंड में मतदान केंद्रों की संख्या 168 है. जहां मतदाताओं की संख्या 65453 है. इनमें पुरूष मतदाता 33025 और महिला मतदाताओं की संख्या 34428 है. सेन्हा प्रखंड में मतदान केंद्रों की संख्या 139 है. जहां कुल मतदाता 52430 हैं. इनमें पुरूष मतदाता 26249 और महिला मतदाता 26181 है. इस तरह से तृतीय चरण में कुल मतदान केंद्र 307 हैं, जहां कुल मतदाता 117883 हैं. कुडू और सेन्हा प्रखंड में मतदान 24 मई को सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. मतगणना 31 मई को कृषि बाजार समिति प्रांगण में पूर्वाह्न आठ बजे से होगी. कुडू प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के दो, पंचायत समिति सदस्य के 17, ग्राम पंचायत मुखिया के 14, ग्राम पंचायत (वार्ड) सदस्य के 168 पद के लिए चुनाव होना है. वहीं सेन्हा प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के एक, पंचायत समिति सदस्य के 14, ग्राम पंचायत मुखिया पद के 11, ग्राम पंचायत (वार्ड) सदस्य 139 पद हैं.

Last Updated :May 23, 2022, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.