ETV Bharat / state

लोहरदगा: पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, दो दिनों से था लापता

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 12:25 PM IST

लोहरदगा में एक नाबालिग का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. नाबालिग पिछले दो दिनों से घर से लापता था. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

teenager dead body found in lohardaga
किशोर का शव बरामद

लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में दो दिनों से लापता किशोर का शव एक पेड़ से झूलता हुआ मिला है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

देखें पूरी खबर

फांसी के फंदे से झूलता मिला शव
जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के भौंरो मलंग टोली गांव में एक नाबालिग का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. जिसकी पहचान बिरुआ उरांव के पुत्र राजू उरांव(16) के रूप में हुई है. राजू विगत शुक्रवार रात से ही गायब था. परिजनों ने राजू की तलाश करने की काफी कोशिश की थी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका था.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: महिला ने 7 लोगों पर लगाया डायन बिसाही के नाम पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने कहा- कर रहे हैं तफ्तीश

जांच में जुटी पुलिस
इसी बीच राजू का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पीड़ित परिजन आत्महत्या किए जाने की बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें राजू की हत्या किए जाने का संदेह है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.