ETV Bharat / state

शिक्षक के पिता की टांगी से प्रहार कर हत्या, गांव के पांच लोगों पर शक

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 9:41 PM IST

लोहरदगा में शिक्षक के पिता की टांगी से प्रहार कर हत्या कर दी गई. गांव के पांच लोगों पर हत्या का शक जताया गया है. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

teacher father murder In Lohardaga
शिक्षक के पिता की हत्या

लोहरदगा : जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के हेसाग हतवल टोली गांव में यहीं के पांच लोगों ने मिलकर एक वृद्ध पर टांगी से प्रहार कर दिया. इसमें वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. वृद्ध को गंभीर हालत में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के क्रम में वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान हेसाग हतवल टोली निवासी बंधना उरांव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-हथियार बनाने का देसी जुगाड़, लोहा के बर्तनों का इस्तेमाल कर रहे आर्म्स बनाने वाले

आरोप है कि इस घटना को गांव के ही विनोद भगत और चार अन्य लोगों ने अंजाम दिया है. मृतक के बेटे सिकंदर उरांव चपरोंग विद्यालय के शिक्षक हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव के ही विनोद भगत के साथ मिलकर 4 अन्य लोगों ने टांगी से वार कर उसके पिता की हत्या कर दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सेरेंगदाग थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक के पुत्र की ओर से लिखित शिकायत मिली है. पुलिस हर एक बिंदु की जांच कर रही है, जांच के बाद पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी. यह घटना विगत मंगलवार की है. शव का बुधवार को लोहरदगा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने मामले में परिजनों का बयान भी लिया है. हालांकि हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.