ETV Bharat / state

धान खरीद को लेकर आपूर्ति विभाग ने बनाई खास योजना, ऐसे लैंपस को नहीं मिलेगा मौका जहां हुई थी गड़बड़ी

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 5:29 PM IST

लोहरदगा के आपूर्ति विभाग ने धान खरीद को लेकर खास योजना बनाई (Special Plan For Purchase Of Paddy) है. इस बार धान क्रय केंद्र के चयन को लेकर कमेटी गठित की गई है.

Special Plan For Purchase Of Paddy
Special Plan For Purchase Of Paddy

लोहरदगा: राज्य सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदने को लेकर तैयार है. इसके लिए 15 दिसंबर से प्रक्रिया शुरू होने वाली है. लोहरदगा में भी पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो लाख क्विंटल से ज्यादा धान की खरीद करने की योजना है. इसके लिए जिला आपूर्ति कार्यालय ने धान की खरीदारी को लेकर एक खास योजना पर काम करना शुरू कर दिया (Special Plan For Purchase Of Paddy)है. कई ऐसे लैंपस हैं, जिन्हें इस बार धान की खरीद का मौका नहीं मिलेगा.


ये भी पढे़ं-धान खरीद के लक्ष्य में सरकार फिसड्डीः 80 लाख के विपरित 75 लाख क्विंटल की ही कर पाई खरीद


बदले जा सकते हैं कई क्रय केंद्रः जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य सरकार के निर्देश पर अलग-अलग 19 स्थानों पर धान क्रय केंद्र बनाए गए थे. सभी क्रय केंद्र लैंपस कार्यालय में हैं. इस बार कई क्रय केंद्रों को बदला जा सकता (Paddy Purchase Center In Lohardaga )है. इसके पीछे की वजह है कि विगत वित्तीय वर्ष में धान की खरीद करने वाले कई क्रय केंद्र ने गड़बड़ी की थी. समय पर धान राइस मिल को नहीं भेजा गया. इस कारण समय पर भुगतान में परेशानी हुई. जिला पूर्ति कार्यालय और जिला सहकारिता कार्यालय को बार-बार पत्राचार करते हुए ऐसे लैंपस और धान क्रय केंद्र को चेतावनी देनी पड़ी.

क्रय केंद्र के चयन को लेकर कमेटी गठितः ऐसी परिस्थिति में इस बार जिला आपूर्ति कार्यालय ने क्रय केंद्र के चयन को लेकर एक कमेटी का गठन किया (Committee Constituted For Paddy Center) है. इस कमेटी को अंतिम रूप उपायुक्त द्वारा दिया जाएगा. उपायुक्त के निर्देशानुसार क्रय केंद्र का चयन होगा. इसके बाद धान की खरीद शुरू हो जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. अब सरकार के आदेश का इंतजार है. लोहरदगा में इस बार भी लगभग दो लाख क्विंटल धान की खरीद होने की उम्मीद है.


धान की खरीदारी 15 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीदः लोहरदगा में धान क्रय केंद्र को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज हो चुकी (Preparation Fast For Paddy Purchase) है. पिछले बार के मुकाबले इस बार कई क्रय केंद्र को बदला जा सकता है. कमेटी अंतिम रूप से क्रय केंद्र का चयन करेगी. धान की खरीदारी 15 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.