लोहरदगा के बालू घाट पर प्रशासन की टीम को देखकर मची भगदड़, ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबकर मौत

लोहरदगा के बालू घाट पर प्रशासन की टीम को देखकर मची भगदड़, ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबकर मौत
लोहरदगा में बालू माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में प्रशासन की टीम कुडू थाना क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी. वहीं प्रशासन की टीम को देखकर घाट पर अवैध खनन कर रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गई. लोग ट्रैक्टर लेकर इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें चालक की जान चली गई है.
लोहरदगा: जिले में बालू के अवैध कारोबार को लेकर लगातार कार्रवाई के बावजूद खनन माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस और प्रशासन डाल-डाल तो बालू माफिया पात-पात चल रहे हैं. इसी क्रम में लोहरदगा में बालू के अवैध परिवहन की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची खनन विभाग की टीम को देखकर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में एक बड़ी घटना हो गई है. ट्रैक्टर लेकर भागने के क्रम में एक ट्रैक्टर पलट गया. जिसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गई है.
ये भी पढे़ं-Illegal sand mining in Lohardaga: बेखौफ माफिया, कोयल और शंख नदी घाट से बालू का उठाव जारी
कुडू के कोलसिमरी गांव में छापेमारी करने पहुंची थी टीमः दरअसल, लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कोलसिमरी गांव में नदी से बालू के अवैध उठाव और परिवहन की सूचना खनन विभाग को मिली थी. जिसके बाद लोहरदगा खनन पदाधिकारी की टीम छापेमारी के लिए मौके पर पहुंच गई. टीम को देखते ही घाट पर मौजूद बालू माफिया और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगे. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके नीचे दबकर पुनीत उरांव नामक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है.
मौके से एक ट्रैक्टर को भी प्रशासन ने किया जब्तः वहीं इस दौरान खनन विभाग की टीम ने बालू के अवैध परिवहन के मामले में एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. गौरतलब हो कि प्रशासन की टीम को देखकर घाट पर भगदड़ मच गई. सभी ट्रैक्टर चालक जहां-तहां अपने-अपने ट्रैक्टर को लेकर भागने की फिराक में जुट गए. इसी दौरान यह हादसा हो गया. जिसमें एक ट्रैक्टर चालक की जान चली गई.
प्रशासन की टीम को देखकर मची भगदड़ः बता दें कि इस वर्ष अब तक खनन विभाग की टीम ने दो दर्जन से ज्यादा मामलों में कार्रवाई की है. लोहरदगा में खनन विभाग की छापेमारी की सूचना पर बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. हालांकि घटना के बाद छापेमारी की प्रक्रिया को लेकर तरह-तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. लोगों में चर्चा यह है कि बेवजह सभी को परेशान किया जाता है.
