ETV Bharat / state

World Health Day: लोहरदगा में साइकिल रैली, बच्चों ने दिया विश्व स्वास्थ्य दिवस का संदेश

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 2:14 PM IST

लोहरदगा में विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय से स्कूली बच्चों की साइकिल रैली निकाली गयी. अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया. बच्चों ने साइकिल चलाकर लोगों को विश्व स्वास्थ्य दिवस का संदेश देते हुए दैनिक जीवन में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की.

school children cycle rally in World Health Day In Lohardaga
डिजाइन इमेज

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर शनिवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, दैनिक जीवन में स्वास्थ्य को लेकर ध्यान दिए जाने और अपने आपको स्वस्थ रखने को लेकर आवश्यक उपायों के प्रति जागरुकता लाने पर बल दिया गया. इसको लेकर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें जिला प्रशासन की सहभागिता भी नजर आई. इसमें बड़ी संख्या में युवा, किशोर और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- Lohardaga News: मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ, सुदूर अंचल के 80 गांव होंगे लाभान्वित

एमएलए कॉलेज से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभः इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने शहर के मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय परिसर से साइकिल रैली का शुभारंभ किया. साइकिल रैली शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करती हुई वापस कॉलेज परिसर में आकर संपन्न हो गई, जहां पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई. इस गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने बेहतर स्वास्थ्य को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए. साइकिल रैली का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल द्वारा किया गया.

एसडीओ ने सभी लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग होने को लेकर संदेश दिया. एसडीओ ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हम अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. दैनिक जीवन में छोटी-छोटी गलतियां करते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता दिखा रहे हैं. यह बेहद घातक हो सकता है. हमारी आने वाली पीढ़ी को भी बेहतर स्वास्थ्य को लेकर संदेश देने और जागरूक करने को लेकर हमें आज ही शुरुआत करनी होगी.

लोहरदगा में साइकिल रैली में बड़ी संख्या में युवा, किशोर, किशोरी समेत कई आम लोग भी शामिल हुए. साइकिल रैली में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. अधिकारियों और अन्य लोगों ने भी लोगों को प्रोत्साहित किया. विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया. इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने सामाजिक दायित्व के निर्वहन को लेकर विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर साइकिल रैली का आयोजन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.