ETV Bharat / state

लोहरदगा: राज्यसभा सांसद ने डाला वोट, जीत के प्रति दिखे आश्वस्त

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 12:12 PM IST

Rajya Sabha MP cast vote in Lohardaga
लोहरदगा: राज्यसभा सांसद ने डाला वोट

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू लोहरदगा के बालिका विद्यालय पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित बताया.

लोहरदगा: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. आम लोगों के साथ-साथ समाज के विशिष्ट वर्ग भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू भी लोहरदगा के बालिका विद्यालय पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस को समर्थन
राज्यसभा सांसद एक आम मतदाता की तरह मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान प्रक्रिया में भाग लिया. मतदान करने के बाद राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित बताया. उन्होंने कहा कि इस बार लोगों का समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है. पहले चरण के तहत जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं हर जगहों से उन्हें फीडबैक मिला है कि सभी स्थानों पर कांग्रेस को समर्थन दिया जा रहा है. राज्यसभा सांसद मतदान केंद्र पहुंच सभी लोगों से मतदान करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-पहले चरण की वोटिंग: 1790 संवेदनशील बूथों पर CRPF-BSF ने संभाला मोर्चा, 2556 दागियों पर भी होगी नजर

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
जिला कंट्रोल रूम की ओर से जो आंकड़ा जारी किया गया है, उसके अनुसार सुबह 9: बजे तक 11.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया था. कड़ाके की ठंड होने के बावजूद लोगों ने पूरा उत्साह दिखाते हुए मताधिकार का उपयोग किया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं को जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश करने दिया जा रहा है. वृद्ध और असहाय मतदाताओं के सहयोग के लिए वॉलिंटियर की नियुक्ति की गई है.

Intro:jh_loh_03_mp vote_pkg_jh10011
स्टोरी- राज्यसभा सांसद ने डाले वोट, जीत के प्रति दिखे आश्वस्त
बाइट- धीरज प्रसाद साहू, राज्यसभा सांसद
एंकर- लोहरदगा विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. आम लोगों के साथ-साथ समाज के विशिष्ट वर्ग ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया है. राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा के बालिका विद्यालय में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. राज्यसभा सांसद पूरे परिवार के साथ अपने मताधिकार के उपयोग को लेकर पहुंचे हुए थे. उन्होंने एक आम मतदाता की तरह मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान प्रक्रिया में भाग लिया है. मतदान करने के बाद राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित बताया. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी की जीत निश्चित रूप से होगी. लोगों का समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है. पहले चरण के तहत जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां से उन्हें फीडबैक मिला है कि सभी स्थानों पर कांग्रेस को समर्थन दिया जा रहा है. राज्य सभा सांसद ने सभी लोगों से मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है. 9:00 बजे तक मताधिकार को लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा था.

इंट्रो- जिला कंट्रोल रूम की ओर से जो आंकड़ा जारी किया गया है, उसके अनुसार सुबह 9:00 बजे तक 11.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया था. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों ने पूरा उत्साह दिखाते हुए मताधिकार का उपयोग किया है. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं को जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. वृद्ध और और असहाय मतदाताओं के सहयोग के लिए वॉलिंटियर की नियुक्ति की गई है।Body:जिला कंट्रोल रूम की ओर से जो आंकड़ा जारी किया गया है, उसके अनुसार सुबह 9:00 बजे तक 11.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया था. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों ने पूरा उत्साह दिखाते हुए मताधिकार का उपयोग किया है. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं को जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. वृद्ध और और असहाय मतदाताओं के सहयोग के लिए वॉलिंटियर की नियुक्ति की गई है।Conclusion:विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी के साथ-साथ खास वर्ग के लोगों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है.राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अपने पूरे परिवार के साथ बालिका विद्यालय क्षेत्र मतदान केंद्र में पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.