ETV Bharat / state

माओवादियों के नाम पर निजी प्रैक्टिशनर को धमकी, मांगी गई 5 लाख रुपए की लेवी

author img

By

Published : Sep 5, 2019, 12:25 PM IST

लोहरदगा जिले में माओवादियों के नाम पर एक निजी प्रैक्टिशनर से 5 लाख रुपए की लेवी मांगने का मामला सामने आया है. इस घटना से निजी प्रैक्टिशनर का पूरा परिवार दहशत में है.

दहशत में है निजी प्रैक्टिशनर का परिवार

लोहरदगा: जिले में माओवादियों के नाम पर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है. किस्को थाना अंतर्गत नावाडीह गांव निवासी निजी प्रैक्टिशनर सूरजबलि प्रजापति से माओवादियों के नाम पर 5 लाख रुपए की लेवी मांगी गई है. इस घटना से निजी प्रैक्टिशनर का पूरा परिवार दहशत में है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरी घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किस्को थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में सूरजबलि प्रजापति को 1 सितंबर को माओवादियों के नाम से एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को माओवादी संगठन का सदस्य बताया. उसने 5 लाख रुपए लेवी के रूप में मांग करते हुए रुपए पेशरार पहुंचाने को कहा. वहीं पैसे नहीं पहुंचाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी.

यह भी पढ़ें- लोहरदगा में स्कूल के प्रिंसिपल की दरिंदगी, दो बच्चों को बुरी तरह पीटा


पुलिस को किया है सूचित
घटना को लेकर निजी प्रैक्टिशनर सूरजबलि प्रजापति ने किस्को थाना पुलिस को सूचित किया है. किस्को थाना पुलिस की ओर से निजी प्रैक्टिशनर को भरोसा दिलाया गया है कि उनके परिवार को कुछ भी नहीं होगा. इस नंबर से पहले भी पुलिस को शिकायत मिली है. पुलिस मामले में नजर बनाए हुए है.


गांव छोड़कर जाने को तैयार है परिवार
इस घटना से सूरजबलि प्रजापति का परिवार काफी दहशत में है. परिवार के सभी सदस्य गांव छोड़कर जाने को तैयार हैं. हालांकि ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, जिसके बाद परिवार गांव रूकने को तैयार हुआ है.

Intro:jh_loh_01_maovadi dhamki_jh10011
स्टोरी- माओवादियों के नाम पर निजी प्रैक्टिशनर को मिली धमकी, मांगी 5 लाख रुपए की लेवी
बाइट- सुराजबलि प्रजापति, निजी प्रैक्टिशनर
एंकर- लोहरदगा जिले में फिर एक बार माओवादियों के नाम पर दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है. भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर नकुल यादव और हार्डकोर नक्सली मदन यादव के सरेंडर करने के बाद फिलहाल लोहरदगा में माओवादी जोनल कमांडर रविंद्र गंझू का दस्ता ही सक्रिय है. इसी बीच लोहरदगा जिले के किस्को थाना अंतर्गत नावाडीह गांव निवासी निजी प्रैक्टिशनर सूरजबली प्रजापति से माओवादियों के नाम पर 5 लाख रुपए की लेवी मांगी गई है. निजी प्रैक्टिशनर को फोन कर 5 लाख रुपए पेशरार पहुंचाने को कहा गया है. पैसे नहीं पहुंचाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. इस घटना से निजी प्रैक्टिशनर का परिवार काफी दहशत में है.


इंट्रो- घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किस्को थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में सूरजबलि प्रजापति का परिवार विगत 20 सालों से घर बनाकर रह रहा है. विगत 1 सितंबर को सूरजबलि प्रजापति के मोबाइल फोन पर माओवादियों के नाम से एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को माओवादी नक्सली संगठन का सदस्य बताते हुए 5 लाख रुपए लेवी के रूप में मांग की. पैसे पेशरार पहुंचाने को कहा गया. पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार का अपहरण कर जान से मार देने की धमकी दी गई है. घटना को लेकर निजी प्रैक्टिशनर सूरजबलि प्रजापति ने किस्को थाना पुलिस को सूचित किया है. किस्को थाना पुलिस की ओर से निजी प्रैक्टिशनर को भरोसा दिलाया गया कि उनके परिवार को कुछ भी नहीं होगा. इस नंबर से पहले भी पुलिस को शिकायत मिली है. पुलिस मामले में नजर बनाए हुए हैं. बावजूद इसके सूरजबलि प्रजापति का परिवार भय में है. परिवार के सभी सदस्य गांव छोड़कर जाने को तैयार हैं. हालांकि ग्रामीणों द्वारा परिवार के सदस्यों को समझाया गया है. इसके बाद भी पूरा परिवार दहशत में जिंदगी जी रहा है.Body:घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किस्को थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में सूरजबलि प्रजापति का परिवार विगत 20 सालों से घर बनाकर रह रहा है. विगत 1 सितंबर को सूरजबलि प्रजापति के मोबाइल फोन पर माओवादियों के नाम से एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को माओवादी नक्सली संगठन का सदस्य बताते हुए 5 लाख रुपए लेवी के रूप में मांग की. पैसे पेशरार पहुंचाने को कहा गया. पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार का अपहरण कर जान से मार देने की धमकी दी गई है. घटना को लेकर निजी प्रैक्टिशनर सूरजबलि प्रजापति ने किस्को थाना पुलिस को सूचित किया है. किस्को थाना पुलिस की ओर से निजी प्रैक्टिशनर को भरोसा दिलाया गया कि उनके परिवार को कुछ भी नहीं होगा. इस नंबर से पहले भी पुलिस को शिकायत मिली है. पुलिस मामले में नजर बनाए हुए हैं. बावजूद इसके सूरजबलि प्रजापति का परिवार भय में है. परिवार के सभी सदस्य गांव छोड़कर जाने को तैयार हैं. हालांकि ग्रामीणों द्वारा परिवार के सदस्यों को समझाया गया है. इसके बाद भी पूरा परिवार दहशत में जिंदगी जी रहा है.Conclusion:माओवादी नक्सली संगठन के नाम पर फिर एक बार दहशत फैलाने की कोशिश हुई है. इस बार निजी प्रैक्टिशनर से 5 लाख रुपए की लेवी मांगी गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.