ETV Bharat / state

लोहरदगा में पंचायत चुनावः तीसरे चरण के मतदान की तैयारी

author img

By

Published : May 22, 2022, 7:04 AM IST

Updated : May 22, 2022, 7:12 AM IST

लोहरदगा में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारी की जा रही है. 24 मई को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. जिला के कुड़ू और सेन्हा प्रखंड में वोटिंग होगी. यहां संवेदनशील मतदान केंद्र ज्यादा है, जिसके लिए सुरक्षा के इंतजाम काफी ठोस की गयी है.

preparation-for-third-phase-polling-in-panchayat-elections-in-lohardaga
लोहरदगा

लोहरदगा: जिला में आगामी 24 मई 2022 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान होना है. इस पर इन लोहरदगा जिला के कुड़ू और सेन्हा प्रखंड में पंचायत चुनाव होंगे. दोनों ही प्रखंड संवेदनशीलता के मामले में बेहद संवेदनशील माने जाते हैं. यही कारण है कि तीसरे चरण के मतदान की तैयारी में प्रशासनिक तौर पर सतर्कता बरती गयी है. मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है. दोनों ही प्रखंडों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में तीसरे और चौथे चरण के चुनाव प्रसार तेज, चिलचिलाती गर्मी में घर-घर पहुंच रहे प्रत्याशी



दोनों प्रखंड में कई संवेदनशील मतदान केंद्रः जिला के कुड़ू और सेन्हा ब्लॉक में कई मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. अगर सेन्हा प्रखंड की बात करें तो यहां पर कुल 139 मतदान केंद्र में चुनाव होना है. जिसमें 76 संवेदनशील और 13 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. जबकि सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 50 है. सेन्हा प्रखंड में जिला परिषद के 1, पंचायत समिति के 14, मुखिया के 11 और वार्ड सदस्य के 52 पद पर चुनाव हो रहा है. यहां पर कुल 52 हजार 430 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिसमें 26 हजार 249 पुरुष और 26 हजार 181 महिला मतदाता हैं.

देखें पूरी खबर

वहीं कुड़ू प्रखंड की बात करें तो यहां पर कुल 168 मतदान केंद्र में चुनाव होना है. जिसमें 32 मतदान केंद्र संवेदनशील और 62 अति संवेदनशील हैं जबकि सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 74 है. कुड़ू प्रखंड में कुल 65 हजार 453 मतदाता हैं. जिसमें 33 हजार 026 पुरुष और 32 हजार 427 महिला मतदाता शामिल हैं. दोनों ही प्रखंडों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कुड़ू और सेन्हा ब्लॉक के कई क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी आते हैं.


शांतिपूर्ण चुनाव व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रही है. लोहरदगा जिला में आगामी 24 मई को तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में है. यह चुनाव लोहरदगा जिला के कुड़ू और सेन्हा प्रखंड में होगा. यहां पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर नजर रखी जा रही है.

Last Updated : May 22, 2022, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.