ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, नक्सली उदय उरांव को मीडिया के सामने लाई पुलिस

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 5:10 PM IST

लोहरदगा में हार्डकोर नक्सली और सब जोनल कमांडर उदय उरांव की गिरफ्तारी की खबर पर अब पुलिस ने मुहर लगा दी है. अब तक पुलिस इसकी जानकारी देने से बच रही थी. आखिरकार उदय उरांव को मीडिया के सामने लाया गया.

नक्सली
नक्सली

लोहरदगा: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली और सब जोनल कमांडर उदय उरांव को लोहरदगा पुलिस मीडिया के समक्ष लेकर सामने आई है. ईटीवी भारत में उदय उरांव की गिरफ्तारी को लेकर विगत एक जून को ही खबर चलाई गई थी.

यह भी पढ़ेंः लोहरदगा में भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, औपचारिक पुष्टि का इंतजार

तब पुलिस पदाधिकारियों द्वारा उदय की गिरफ्तारी को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई थी. हालांकि ईटीवी भारत ने बताया था कि उदय उरांव गिरफ्तार हो चुका है.

पुलिस को कई मामलों में थी तलाश

भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली और सब जोनल कमांडर उदय उरांव की तलाश पुलिस को कई मामलों में थी. हत्या, पुलिस टीम पर हमला करने, मारपीट करने, आगजनी सहित कई मामलों में पुलिस उदय उरांव की तलाश कर रही थी.

इसी बीच जून माह के पहले सप्ताह में ही पुलिस ने उदय उरांव को उसके घर से गिरफ्तार किया था. उदय अपने भाइयों से मिलने के लिए लोहरदगा जिले के पेशरार थाना अंतर्गत मुरहू करचा गांव में आया हुआ था.

जहां पर पुलिस को इसकी भनक लगी थी. इसके बाद एसपी प्रियंका मीणा द्वारा टीम गठित करते हुए उदय उरांव की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिया गया था. पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए उदय को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस उदय को अलग-अलग थानों में रखते हुए उससे पूछताछ कर रही थी.

कई मामलों में वांछित रहा था

हालांकि पुलिस की ओर से उदय की गिरफ्तारी को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई थी. ईटीवी भारत ने बता दिया था कि उदय उरांव गिरफ्तार हो चुका है. उदय उरांव विकास योजना कार्य देखने वाले मुंशी की हत्या, लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला करने, लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र में विकास योजना को प्रभावित करने सहित कई मामलों में वांछित रहा था.

उदय की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने राहत की सांस ली थी. भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली और भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ता में शामिल रहे उदय उरांव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अब स्पष्ट कर दिया है.

पुलिस ने उदय को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया है. उदय उरांव की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. उदय की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.