ETV Bharat / state

सेल्फी लेने के चक्कर में राइफल से चली गोली, बच्चे की गई जान

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 11:34 PM IST

बीजेपी नेता और अंसारी महापंचायत के जिलाध्यक्ष आलमीन अंसारी अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर मेला देखने आए थे, तभी आलमीन अंसारी का भतीजा बंदूक लेकर बच्चों के साथ सेल्फी लेने लगा. इसी बीच लोडेड बंदूक से गोली चल गई, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई.

सेल्फी के चक्कर में बच्चे की गई जान

लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के हेंदलासो भोक्ता बगीचा में मोहर्रम मेला के दौरान लाइसेंसी राइफल से सेल्फी लेने के चक्कर में गोली चल गई, जिससे एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर राइफल जब्त लिया है.

देखें पूरी खबर


सदर थाना पुलिस ने इस मामले में बंदूक के लाइसेंसधारी बीजेपी नेता और अंसारी महापंचायत के जिलाध्यक्ष आलमीन अंसारी को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता और अंसारी महापंचायत के जिलाध्यक्ष आलमीन अंसारी हेंदलासो भोक्ता मोहर्रम मेले में अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर गए हुए थे, जहां आलमीन अंसारी का भतीजा बंदूक लेकर कुछ बच्चों के साथ मोबाइल से सेल्फी लेने लगा. इसी बीच लोडेड बंदूक से गोली चल गई, जिससे एक बच्चे को गोली लग गई.

इसे भी पढ़ें:- अंतरराष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस: सिटी ऑफ सुसाइड के नाम से बदनाम है जमशेदपुर

गोली लगने के घायल अल्ताफ को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकी, इस घटना को लेकर चर्चा यह भी है कि कुछ बच्चों के बीच विवाद हो गया था. इसी बीच आलमीन अंसारी के भतीजा ने बंदूक से गोली चला दी, जिससे अल्ताफ की मौत हो गई. गोली चलाने वाला नाबालिग अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

Intro:jh_loh_02_goli mout_pkg_jh10011
स्टोरी- दोस्तों के साथ ले रहा था सेल्फी, चल गई गोली हो गई मौत
बाइट- रउफ अंसारी, उपाध्यक्ष, नगर परिषद
एंकर- लोहरदगा जिले के सदर थाना अंतर्गत हेंदलासो भोक्ता बगीचा में मोहर्रम मेला के दौरान 3.15 लाइसेंसी राइफल से सेल्फी लेने के क्रम में गोली चलने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंदूक के लाइसेंसधारी भाजपा नेता और अंसारी महापंचायत के जिलाध्यक्ष हिरही गांव निवासी आलमीन अंसारी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही राइफल को भी ज़ब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इंट्रो- बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के हिरही निवासी भाजपा नेता और अंसारी महापंचायत के जिलाध्यक्ष आलमीन अंसारी सदर थाना क्षेत्र के हेंदलासो भोक्ता बगीचा में लगे मोहर्रम मेला में अपनी लाइसेंसी राइफल को लेकर गए हुए थे. जहां पर आलमीन अंसारी के भतीजा ने आलमीन से बंदूक लेकर रेल लाइन के समीप जाकर कुछ बच्चों के साथ मोबाइल से सेल्फी लेने लगा. इसी बीच लोडेड बंदूक से गोली चल गई. जो लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट गांव निवासी समीम अंसारी के पुत्र अल्ताफ अंसारी की जांघ में जा लगी. जिससे अल्ताफ घायल होकर गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुनकर वहां पर मौजूद लोग दौड़ पड़े. तत्काल लोगों ने अल्ताफ को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने अल्ताफ को मृत घोषित कर दिया. हालाकी क्षेत्र में चर्चा यह भी है कि मृतक किशोर और कुछ बच्चों के बीच विवाद हो गया था. इसी बीच आलमीन अंसारी के भतीजा ने बंदूक से गोली चला दी. जिससे अल्ताफ की मौत हो गई. गोली चलाने वाला किशोर मौके से फरार हो गया है. पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से कतरा रही है. मृतक हिरही में अपने नाना जमानत अंसारी के घर पर रहकर पढ़ाई किया करता था. इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.


Body:बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के हिरही निवासी भाजपा नेता और अंसारी महापंचायत के जिलाध्यक्ष आलमीन अंसारी सदर थाना क्षेत्र के हेंदलासो भोक्ता बगीचा में लगे मोहर्रम मेला में अपनी लाइसेंसी राइफल को लेकर गए हुए थे. जहां पर आलमीन अंसारी के भतीजा ने आलमीन से बंदूक लेकर रेल लाइन के समीप जाकर कुछ बच्चों के साथ मोबाइल से सेल्फी लेने लगा. इसी बीच लोडेड बंदूक से गोली चल गई. जो लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट गांव निवासी समीम अंसारी के पुत्र अल्ताफ अंसारी की जांघ में जा लगी. जिससे अल्ताफ घायल होकर गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुनकर वहां पर मौजूद लोग दौड़ पड़े. तत्काल लोगों ने अल्ताफ को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने अल्ताफ को मृत घोषित कर दिया. हालाकी क्षेत्र में चर्चा यह भी है कि मृतक किशोर और कुछ बच्चों के बीच विवाद हो गया था. इसी बीच आलमीन अंसारी के भतीजा ने बंदूक से गोली चला दी. जिससे अल्ताफ की मौत हो गई. गोली चलाने वाला किशोर मौके से फरार हो गया है. पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से कतरा रही है. मृतक हिरही में अपने नाना जमानत अंसारी के घर पर रहकर पढ़ाई किया करता था. इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.


Conclusion:बंदूक के साथ मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में चली गोली, एक किशोर की हुई मौत.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.