ETV Bharat / state

लोहरदगा: उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी, पुलिस ने किए जब्त

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 11:46 AM IST

लोहरदगा के शहरी क्षेत्र के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस ने तत्काल सभी पोस्टर बैनर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

naxalite pasted poster in lohardaga
पोस्टर-बैनर

लोहरदगा: जिले के शहरी क्षेत्र के गुदरी बाजार, रेलवे साइडिंग बस पड़ाव और न्यू रोड में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं. सुबह जब लोग सोकर उठे तो पोस्टर देखकर हैरान रह गए. लोगों ने तत्काल मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर और बैनर को जब्त कर लिया है.

इस मामले में सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार का कहना है कि यह असामाजिक तत्वों का काम है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इस मामले में संलिप्त लोग पकड़ में आ जाएंगे. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शहर के रिहायशी इलाकों में मिले पोस्टर बैनर को लेकर लोग भयभीत नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़े- टिकट की कालाबाजारी में सिमडेगा से एक गिरफ्तार, आरोपी के पास से दो लाख के अवैध टिकट बरामद

शहरी क्षेत्र के आबादी और भीड़भाड़ वाले इलाके में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टर-बैनर चिपकाए गए हैं. पोस्टर और बैनर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस इस मामले में जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शहर के गुदरी बाजार, रेलवे साइडिंग और न्यू रोड में पोस्टर और बैनर बरामद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.