ETV Bharat / state

Lohardaga News: तकनीकी प्रशिक्षण के लिए लोहरदगा के 22 युवा रांची रवाना, मिनी टूल रूम में दी जाएगी ट्रेनिंग

author img

By

Published : May 2, 2023, 7:03 PM IST

रांची के मिनी टूल रूम में प्रशिक्षण के लिए लोहरदगा के 22 युवाओं को रवाना किया गया है. विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिलाकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-May-2023/jh-loh-01-yuwacnc-pkg-jh10011_02052023151627_0205f_1683020787_619.jpg
Lohardaga Youths Selected For Training

लोहरदगा: शिक्षित युवाओं का भविष्य संवारने के लिए लोहरदगा जिला प्रशासन आगे आया है. प्रशासन की ओर से युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. तकनीकी रूप से विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित होकर युवा न सिर्फ विभिन्न कंपनियों के साथ जुड़ पाएंगे, बल्कि स्वरोजगार की दिशा में भी कदम बढ़ा पाएंगे.

ये भी पढे़ं-Lohardaga News: तीरंदाज दीप्ति की लक्ष्य साधने की उम्मीद अभी बाकी है, सीएम से भी मिला है भरोसा

22 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया रांचीः लोहरदगा प्रशासन द्वारा कुल 45 युवाओं को सीएनसी ऑपरेटर, मशीनिंग तकनीशियन के कोर्स के प्रशिक्षण के लिए झारखंड मिनी टूल रूम रांची के लिए चयन किया गया है. जिसमें से 22 युवाओं को मंगलवार को प्रशिक्षण के लिए रांची रवाना किया गया. बस के माध्यम से सभी युवाओं को लोहरदगा जिला प्रशासन ने समाहरणालय परिसर से रवाना किया. इस मौके पर खुद लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

रांची के मिनी टूल रूम में युवाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षणः इन युवाओं को सीएनसी ऑपरेटर, मशीनिंग तकनीशियन के कोर्स के लिए रांची भेजा गया है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत युवा न सिर्फ विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर पाएंगे, बल्कि स्वरोजगार की दिशा में भी कदम बढ़ा पाएंगे. कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि पहले चरण में 22 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. इसके बाद अन्य युवाओं को भी प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का किया जा रहा प्रयासः डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर प्रयास कर रहा है. हमारा संकल्प है कि हम युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाएं. लोहरदगा जिला प्रशासन द्वारा शिक्षित युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके अलावा बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. ना सिर्फ इंजीनियरिंग, बल्कि मेडिकल दूसरे क्षेत्र में भी आगे लाने को लेकर जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है. कार्यक्रम में कई लोग मौजूद रहे.

कुल 45 युवाओं को दिलाया जाएगा प्रशिक्षणः लोहरदगा जिला प्रशासन विद्यार्थियों और शिक्षित बेरोजगारों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए लगातार काम कर रहा है. इस दिशा में शिक्षित बेरोजगारों को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए रांची भेजा गया है. अलग-अलग ट्रेडों में युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. सीएनसी ऑपरेटर और मशीनिंग तकनीशियन के लिए इस बार कुल 22 युवाओं को रांची भेजा गया है. जबकि कुल 45 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए बाहर भेजने का लक्ष्य है. शेष युवाओं को भी जल्द ही भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.