ETV Bharat / state

सड़क पर उतरे लोहरदगा एसपी! किसी को दिया टॉफी तो किसी को मिला दंड

author img

By

Published : May 28, 2023, 8:14 PM IST

यातायात नियम तोड़ने की वजह से सड़क हादसों में मौत की संख्या में बढ़ोतरी के बाद पुलिस अब गंभीरता से हेलमेट को लेकर जांच अभियान चला रही है. इस पूरे अभियान का नेतृत्व कोई और नहीं, बल्कि खुद एसपी आर रामकुमार कर रहे हैं. पुलिस हेलमेट पहन कर चलने वाले लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. जबकि नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कड़ाई से पेश आ रही है.

Lohardaga SP started Traffic checking
Lohardaga SP started Traffic checking

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिले की सड़कों पर अचानक से एसपी आर रामकुमार को खड़ा देखकर लोग हैरान रह गए. आखिर एसपी साहब क्या कर रहे हैं. कभी किसी को टॉफी दे रहे हैं, तो कभी किसी की मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ा करा रहे हैं और उसके बाद पुलिस के जवान उस मोटरसाइकिल को लेकर थाना चले जा रहे हैं. कुछ देर में लोगों को समझ में आ गया कि यह सब कुछ सामान्य नहीं है. यहां पर पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर कड़ाई से जांच कर रही है. जिसके बाद हड़कंप मच गया. नियम तोड़ने वाले लोग इधर-उधर से भागते हुए दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें: Lohardaga Road Accident: लोहरदगा में सर्कल इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, अंचल कार्यालय में पसरा मातम

सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद पुलिस हरकत में आई: लोहरदगा जिले में पिछले एक महीने के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है. ज्यादातर लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था. इसके अलावा दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस सतर्क और सक्रिय हो गई है. यातायात नियम का पाठ पढ़ाने को लेकर खुद एसपी आर रामकुमार सड़क पर उतर चुके हैं.

एसपी शहर के अलग-अलग सड़कों पर यातायात नियम की जांच को लेकर अभियान चला रहे हैं. खुद एसपी ट्रैफिक रूल्स को लेकर बेहद गंभीर दिखाई दे रहे हैं. जो लोग नियम तोड़ रहे हैं, उन्हें फाइन किया जा रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जबकि हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चला रहे लोगों को टॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है.

34 मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ की गई कार्रवाई: खुद एसपी के सड़क पर उतरकर ट्रैफिक जांच करने से ऐसे लोगों की सारी चतुराई बंद हो चुकी है. जो लोग मोटरसाइकिल पकड़े जाने के बाद पैरवी के दम पर अपनी मोटरसाइकिल छुड़ा ले जाते थे और बाद में खूब दम भरते थे. एसपी ने कई लोगों को कार्रवाई के दायरे में लिया है. कुछ ही घंटों के भीतर 34 मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

एसपी लगातार लोगों से ट्रैफिक रूल्स को फोलो करने को लेकर अपील भी कर रहे हैं. जो लोग नियम का पालन कर रहे हैं. उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं. जबकि जो लोग नियम तोड़ रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को गंभीरता से वाहन जांच को लेकर निर्देश दिया है. इसके अलावा यह भी कहा है कि पकड़े गए मोटरसाइकिल के मामले में किसी की पैरवी ना सुनें. हर हाल में कड़ाई के साथ आदेश का अनुपालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.