ETV Bharat / state

Explosives Recovered: लोहरदगा में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस की छापेमारी में मिली सफलता

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 7:32 PM IST

लोहरदगा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग घरों में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चारों लोगों के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद हुए हैं. बरामद सामानों को देखकर पुलिस भी हैरान है. Explosives recovered in Lohardaga

Explosives recovered in Lohardaga
Explosives recovered in Lohardaga

लोहरदगा में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

लोहरदगा: पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. विस्फोटकों की बरामदगी की पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर इन तक विस्फोटक कहां से पहुंचे हैं. जितनी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं, वह बेहद गंभीर माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- नक्सल विस्फोटक सामग्री मामला: 15 लाख के टॉप माओवादी कमांडर मनोहर गंझू समेत कई के खिलाफ FIR

डेटोनेटर, अमोनियम नाइट्रेट सहित अन्य बरामद: लोहरदगा जिले के सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लोहरदगा एसपी हरिश बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में अवैध रूप से विस्फोटक रखे गए हैं. इसके बाद एसपी ने लोहरदगा पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इसके बाद गांव के इम्तियाज अंसारी, शमशाद अंसारी, सफीउल्लाह अंसारी और आरिफ अंसारी के घर से 1079 पीस डेटोनेटर, 2294 पीस सेफ्टी फ्यूज, 16.5 किलो अमोनियम नाइट्रेट, विस्फोटक में इस्तेमाल किए जाने वाला 224 पेस पावर जेल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

पुलिस को संदेह है कि इन सामानों का उपयोग अवैध रूप से पत्थर खदानों में विस्फोट के लिए किया जा रहा था. पुलिस गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी और बरामद विस्फोटक पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. पुलिस लंबे समय से इस मामले को लेकर कार्रवाई की तैयारी कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद कर लिया.

Last Updated : Oct 12, 2023, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.