ETV Bharat / state

पुलिस के हाथ लगा पीएलएफआई नक्सली, कई घटनाओं को दिया था अंजाम

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 12:09 PM IST

लोहरदगा पुलिस ने कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाले पीएलएफआई नक्सली विजय कुमार साहू को धर दबोचा है. गिरफ्तार किए गए नक्सली ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. नक्सली की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Lohardaga police arrested PLFI naxalite
पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार

लोहरदगाः जिले में पीएलएफआई का नक्सली पुलिस के हाथ लगा है. गिरफ्तार किए गए पीएलएफआई नक्सली ने हाल के समय में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसमें योजना स्थल पर फायरिंग, ट्रैक्टर को आग लगाने और निर्माण कार्य को बाधित करने सहित कई घटनाएं शामिल है. पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली को उसके ही घर से धर दबोचा, जिससे क्षेत्र में नक्सली वारदातों में अंकुश लगने की उम्मीद की जा रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आदिवासियों की सुरक्षा पर बीजेपी के आरोपों का सीएम ने दिया जवाब, कहा- CBI से भी अच्छी एजेंसी से कराएं जांच

तलाश में थी पुलिस

सेन्हा थाना क्षेत्र में लगातार कई नक्सली घटनाओं की वजह से पुलिस काफी परेशान थी. पुलिस पीएलएफआई नक्सलियों तक पहुंचने को लेकर योजना के तहत काम कर रही थी. एसपी प्रियंका मीणा की गठित की गई टीम में शामिल डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सेन्हा थाना प्रभारी वीरेंद्र एक्का, सहायक अवर निरीक्षक रमेश तिवारी ने दल-बल के साथ सेन्हा थाना के चौकनी गांव पहुंचकर विजय कुमार साहू के घर को घेर कर उसे धर दबोचा.

संगठन को विस्तार करने की थी जिम्मेदारी

वहीं, पूछताछ में विजय ने बताया कि उसने दिसंबर 2019 में फुलझर नहर निर्माण स्थल में फायरिंग की थी. इसके अलावा मैना टोली तोड़ार में एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था, जबकि इसी महीने में फुलझर नहर निर्माण में फिर एक बार दहशत फैलाने का काम किया था. फिलहाल, पुलिस विजय के अन्य साथियों की तलाश कर रही है. विजय की गिरफ्तारी से नक्सली वारदातों में अंकुश लगने की उम्मीद की जा रही है. जानकारी के अनुसार पीएलएफआई नक्सली संगठन ने विजय को इस क्षेत्र में संगठन को विस्तार देने की जिम्मेवारी सौंपी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.