ETV Bharat / state

लोहरदगा में लॉकडाउन असरदार, बाजार में पसरा सन्नाटा

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 9:40 PM IST

Lockdown effective in Lohardaga
लोहरदगा में लॉकडाउन असरदार

सरकार के निर्देशों के अनुपालन को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हैं. लोहरदगा में लॉकडाउन का पहला दिन असरदार रहा है. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, सड़क पर काफी कम वाहन नजर आए. जो लोग अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाए गए, उन्हें फटकार भी लगाई गई.

लोहरदगा: राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण पर रोक लगाए जाने को लेकर लगाए गए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन का जिला में जोरदार असर है. बाजार में सन्नाटा रहा, पुलिस प्रशासन के जवान और अधिकारी जगह-जगह पर तैनात दिखे. लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई. सड़क पर निकलने वालों की जांच की जा रही है. लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, सैनेटाइजेशन का काम भी तेजी से चल रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढें- गढ़वाः लॉकडाउन के नियमों की उड़ी धज्जियां, बाजार में उमड़ी भीड़

लापरवाह लोगों को लगाई जा रही फटकार
राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन को लेकर पुलिस-प्रशासन सक्रिय हैं. शहर के अलग-अलग हिस्सों में वरीय पदाधिकारियों की ओर से पुलिस बल के जवानों के साथ लगातार भ्रमण कर लापरवाह लोगों को फटकार लगाई गई. आवश्यक दुकानों को खुला रखने और गैर आवश्यक दुकानों को बंद रखने को लेकर कड़ाई की गई. सुबह और दोपहर के समय कई ऐसी दुकानें खुली पाई गई थीं, जिनको खोलने की अनुमति नहीं थी. ऐसे में प्रशासन ने उन दुकानों को बंद करा दिया, साथ ही चेतावनी दी कि अगली बार पकड़े जाने से कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस और प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया गया. पुलिस निरीक्षक मंटु कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया.

Last Updated :Apr 22, 2021, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.