ETV Bharat / state

भारत को पाकिस्तान की राह पर ले जाने की हो रही कोशिश: केएन त्रिपाठी

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 3:58 PM IST

झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने भारत की तुलना पाकिस्तान से कर दी है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान की राह पर चल रहा है.

kn tripathi compared india to pakistan
kn tripathi compared india to pakistan

देखें वीडियो

लोहरदगा: वर्तमान समय में राजनीति को लेकर शब्दों का इस्तेमाल कुछ ऐसा हो रहा है कि देश की गरिमा, लोकतंत्र की मजबूती और देशवासियों के आत्मसम्मान को लेकर भी नेताओं के बोल बदले हुए हैं. अपने आप को सही साबित करने को लेकर नेताओं के बयान राजनीति में भूचाल ला रहे हैं. कुछ ऐसा ही बयान पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने दिया है. उन्होंने भारत की तुलना पाकिस्तान से कर दी.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Congress Politics: जय भारत सत्याग्रह से कांग्रेस ने फूंका आंदोलन का बिगुल, कहा- भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या

पाकिस्तान की राह पर है भारत: पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने लोहरदगा में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर तेवर दिखाए. पूर्व मंत्री ने अपने बयान के माध्यम से भारत की तुलना जिस देश के साथ की है, उसके बाद राजनीतिक पारा गर्म हो सकता है. उन्होंने कहा कि भारत वर्तमान समय में पाकिस्तान की राह पर चल रहा है. जिस तरीके से पाकिस्तान में विपक्ष के नेताओं पर मुकदमा कर या फिर सजा दिला कर उन्हें रास्ते से हटा दिया जाता है, या फिर मुकदमा और फांसी की सजा के डर से विपक्ष के नेता देश छोड़कर भाग जाते हैं, कुछ ऐसे ही हालात भारत में भी नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने अच्छी बात कही तो उन पर मामला दर्ज करा दिया गया. उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई. यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन नहीं तो और क्या है.

जय भारत सत्याग्रह का प्रत्यक्ष परिणाम सबके सामने आएगा: उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई है, उससे यह कहना गलत नहीं कि भारत वर्तमान में पाकिस्तान की राह पर चल रहा है. साथ ही पूर्व मंत्री ने यह भी कहा है कि जय भारत सत्याग्रह देश में उत्पन्न इन्हीं परिस्थितियों को तोड़ने के लिए शुरू किया गया है. जिसका प्रत्यक्ष परिणाम सबके सामने नजर आएगा. पूर्व मंत्री का यह बयान राजनीतिक तपिश को बढ़ा सकता है. अब देखना होगा कि पूर्व मंत्री के इस बयान के बाद किस तरह की राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.