ETV Bharat / state

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन लोहरदगा पहुंचे, डीसी एसपी ने किया स्वागत

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2023, 8:56 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/17-November-2023/jh-loh-01-rajypal-pkg-jh10011_17112023191432_1711f_1700228672_763.jpg
Governor CP Radhakrishnan Reached Lohardaga

Governor CP Radhakrishnan in Lohardaga. गुमला से लौटने के क्रम में राज्यपाल लोहरदगा के परिसदन में थोड़ी देर के लिए रुके. जहां डीसी और एसपी ने राज्यपाल का स्वागत किया. साथ ही राज्यपाल को लोहरदगा परिसदन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

लोहरदगा: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का लोहरदगा में स्वागत किया गया. राज्यपाल कुछ समय के लिए लोहरदगा पहुंचे थे. इस मौके पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. वहीं राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. राज्यपाल के आने-जाने के मार्ग में जगह-जगह पुलिस जवानों को तैनात किया गया था.


ये भी पढ़ें-उत्पाद विभाग ने 18 लाख रुपए की शराब जमीन में क्यों गाड़ दी, जानिए इसके पीछे की वजह

गुमला से लौटने के क्रम में लोहरदगा पहुंचे थे राज्यपालः गुमला से लौटने के क्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन लोहरदगा पहुंचे थे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को गुमला के घाघरा प्रखंड के बदरी गांव स्थित स्कूल मैदान में आयोजित कार्तिक उरांव स्मृति यात्रा सह खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होकर लौट रहे थे. इस दौरान राज्यपाल लोहरदगा परिसदन में थोड़ी देर के लिए रुके थे. यह जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारी तुरंत परिसदन पहुंच गए.

डीसी-एसपी ने राज्यपाल का किया स्वागतः लोहरदगा पहुंचने पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का स्वागत लोहरदगा डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी हारिस बिन जमा ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया. इस दौरान राज्यपाल ने जिले के विकास को लेकर अधिकारियों से जानकारी भी ली. जिला परिसदन में थोड़ी देर रुकने के बाद राज्यपाल का काफिला रांची के लिए रवाना हो गया.

राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजामः वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आगमन को लेकर लोहरदगा में सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए थे. परिसदन के बाहर और लोहरदगा के चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई थी. पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखा.

गुमला में खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज गुमला जिले के घाघरा प्रखण्ड स्थित बदरी गांव में आयोजित "कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2023" का उद्घाटन किया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि पंखराज साहेब कार्तिक उरांव जी एक असाधारण व्यक्ति व 'कर्मयोगी' थे, जिन्होंने समाज के विकास और लोगों के उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.