ETV Bharat / state

राज्य के सभी बाजार समितियों का होगा कायाकल्प, कृषि विपणन परिषद के अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 11, 2023, 7:45 PM IST

market committees in Jharkhand
लोहरदगा कृषि बाजार समिति का निरीक्षण

झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद के अध्यक्ष ने लोहरदगा कृषि बाजार समिति का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने जो आश्वासन दिया है वह आने वाले समय में समितियों के कायाकल्प की ओर इशारा कर रहा है. Rejuvenation of market committees in Jharkhand

लोहरदगा कृषि बाजार समिति का निरीक्षण

लोहरदगा: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्रालय के अधीन झारखंड राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रबींद्र सिंह ने अपने लोहरदगा दौरे के दौरान लोहरदगा कृषि बाजार समिति का निरीक्षण किया. इस दौरान बाजार समिति की स्थिति, कार्यप्रणाली, समस्याएं, विकास की जरूरत समेत कई बिंदुओं पर जांच की गयी. निरीक्षण और दौरे के बाद उन्होंने जो बातें कहीं वो बेहद अहम हैं. 2015 के बाद से हालात को लेकर चिंता भी जताई जा रही है. काउंसिल के चेयरमैन का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Ranchi News रांची के पंडरा बाजार समिति में लगी अनाज की गुणवत्ता मापने की मशीन, किसानों को नहीं ठग सकेंगे व्यापारी

बाजार समितियां का होगा कायाकल्प: निरीक्षण के दौरान झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद के अध्यक्ष रबींद्र सिंह ने कहा कि बाजार समिति का यह उनका पहला निरीक्षण है. निरीक्षण का उद्देश्य बाजार समिति की स्थिति से अवगत होना, यहां की जरूरतों को पहचानना, साथ ही यह भी देखना है कि जो भी समस्याएं हैं, उन्हें कैसे खत्म किया जा सकता है. वर्ष 2015 में समितियां भंग होने के बाद से बाजार समितियों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. यहां विकास नहीं हो रहा है. यहां बाजार समिति की स्थिति ऐसी है कि यहां न तो व्यापारी आएंगे और न ही किसान. ऐसे में बाजार समिति की स्थिति कैसे सुधरेगी?

उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में होगी कार्रवाई: रबींद्र सिंह ने कहा कि यही वजह है कि वह दौरे के दौरान विभिन्न स्थितियों से अवगत हो रहे हैं. इन विषयों को लेकर सुधार किये जायेंगे. जल्द ही सभी बाजार समितियों का कायाकल्प किया जायेगा. आवश्यकता को पूरा करने की दिशा में भी कार्रवाई की जायेगी. बाजार समिति का असली उद्देश्य हर हाल में पूरा होना चाहिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. साथ ही साफ कहा कि किसानों और व्यापारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.