ETV Bharat / state

लोहरदगाः रात के अंधेरे में जंगल में बनाई जा रही थी सड़क, वन विभाग ने जब्त किया जेसीबी

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:01 AM IST

जब्त की गई जेसीबी

लोहरदगा में रात के अंधेरे में अवैध तरीके से जंगल में सड़क बनाने का काम किया जा रहा था. इस मामले में वन विभाग ने छापेमारी कर घटनास्थल से एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया है. टीम सड़क निर्माण कराए जाने के पीछे भू-माफिया के होने की आशंका जता रही है.

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत बक्सीडीपा जंगल में रात में अवैध तरीके से सड़क निर्माण कराए जाने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी जब वन विभाग को मिली तो टीम ने छापेमारी करते हुए मौके से एक जेसीबी मशीन जब्त कर ली. हालांकि वहां से सड़क बनाने वाले लोग फरार हो गए. फिलहाल वन विभाग की टीम किसी की पहचान नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें-मांडू विधायक जेपी पटेल 23 अक्टूबर को थामेंगे बीजेपी का दामन, कहा- अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा JMM

जानकारी के अनुसार, वन भूमि से सटे जमीन पर कुछ दिनों से भू-माफिया की नजर थी. वन विभाग को शक है कि भू-माफिया के कुछ लोगों द्वारा ही रात के अंधेरे में जंगल में सड़क का निर्माण किया जा रहा था. इसके लिए मिट्टी की कटाई भी रात के अंधेरे में ही की जा रही थी. फिलहाल वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Intro:jh_loh_03_karvai_jpg_jh10011
स्टोरी- रात के अंधेरे में जंगल में बनाई जा रही थी सड़क, वन विभाग ने जब्त कर लिया जेसीबी
एंकर- रात के अंधेरे में चोरी-चोरी, चुपके-चुपके जंगल में सड़क बनाई जा रही थी. वन विभाग को इसकी भनक लग गई. वन विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए एक जेसीबी मशीन को ज़ब्त कर लिया. जबकि मौके से सड़क बनाने वाले लोग फरार हो गए. हालांकि वन विभाग की टीम को यह पता नहीं चल पाया है कि सड़क कौन बना रहा था.

इंट्रो- लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत बक्सीडीपा जंगल में रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क बनाई जा रही थी. इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को मिली. वन विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए तत्काल मौके से एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया. हालांकि वहां से सड़क बनाने वाले लोग फरार हो गए. वन विभाग की टीम को किसी का नाम तो पता नहीं चल पाया, परंतु इतना जरूर पता चला है कि वन भूमि से सटे जमीन पर कुछ दिनों से भू-माफिया की नजर थी. भू माफिया के कुछ लोगों द्वारा रात के अंधेरे में वन क्षेत्र से होकर सड़क का निर्माण किया जा रहा था. इसके लिए मिट्टी की कटाई रात के अंधेरे में ही किया जा रहा था. इस बात की जानकारी वन विभाग की टीम को मिली तो वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर मौके से एक जेसीबी मशीन को ज़ब्त कर लिया. सड़क बनाने वाले लोग फरार हो गए. वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.Body:लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत बक्सीडीपा जंगल में रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क बनाई जा रही थी. इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को मिली. वन विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए तत्काल मौके से एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया. हालांकि वहां से सड़क बनाने वाले लोग फरार हो गए. वन विभाग की टीम को किसी का नाम तो पता नहीं चल पाया, परंतु इतना जरूर पता चला है कि वन भूमि से सटे जमीन पर कुछ दिनों से भू-माफिया की नजर थी. भू माफिया के कुछ लोगों द्वारा रात के अंधेरे में वन क्षेत्र से होकर सड़क का निर्माण किया जा रहा था. इसके लिए मिट्टी की कटाई रात के अंधेरे में ही किया जा रहा था. इस बात की जानकारी वन विभाग की टीम को मिली तो वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर मौके से एक जेसीबी मशीन को ज़ब्त कर लिया. सड़क बनाने वाले लोग फरार हो गए. वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.Conclusion:रात के अंधेरे में बनाई जा रही थी सड़क, वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.