ETV Bharat / state

Illegal Sand Lifiting in Lohardaga: लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी, अवैध बालू लदे 13 ट्रैक्टर जब्त

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 1:18 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/11-March-2023/jh-loh-01-sand-pkg-jh10011_11032023114404_1103f_1678515244_168.jpg
Illegal Sand Laden Tractors Seized In Lohardaga

लोहरदगा पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए अवैध बालू लदे कुल 13 ट्रैक्टरों को जब्त किया है. पुलिस को लगातार कोयल और शंख नदी से अवैध बालू उठाव की सूचना मिल रही थी. जिसपर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

लोहरदगा: लोहरदगा जिले में बालू के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस-प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है. लोहरदगा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन की टीम की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई में कुल 13 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-Illegal Lifting Of Sand: जिंदगी के लिए मौत का स्टेरिंग पकड़ने की मजबूरी, लोहरदगा में बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने से परेशानी

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईः लोहरदगा पुलिस प्रशासन की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के कोयल और शंख नदी तट से हर दिन ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है. जिससे सरकार को न सिर्फ राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है, बल्कि सरकार के आदेश की अवहेलना भी हो रही है. बताते चलें कि फिलहाल लोहरदगा जिले में एक भी बालू घाट निबंधित नहीं है. ऐसे में बालू के अवैध उठाव की वजह से सरकार को राजस्व का नुकसान तो उठाना पड़ रहा है, साथ ही बालू के अवैध कारोबारी पुलिस-प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं.

लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने की कार्रवाईः लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के अलग-अलग बालू घाट और सेन्हा थाना क्षेत्र के बालू घाटों पर छापेमारी करते हुए कुल 13 ट्रैक्टर को जब्त किया है. जिसमें कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में कुल आठ ट्रैक्टर को जब्त किया गया. जबकि सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय पासवान के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पांच ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना में रखा गया है.

पुलिस ने ट्रैक्टरों को जब्त कर खनन विभाग को दी सूचनाः पकड़े गए सभी ट्रैक्टर को लेकर खनन विभाग को सूचना दी गई है. खनन विभाग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है. कुडू और सेन्हा थाना के बाहर बालू के अवैध कारोबारियों और पकड़े गए ट्रैक्टर के मालिकों की भीड़ लगी हुई है.

पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंपः लोहरदगा जिले में बालू के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. लोहरदगा जिले के कुडू और सेन्हा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बालू लदे कुल 13 ट्रैक्टर को जब्त किया है. मामले की सूचना खनन विभाग की टीम को दी गई है. जिसके बाद खनन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.