ETV Bharat / state

लोहरदगा में होटल से मिला सरकारी कर्मचारी का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Aug 5, 2022, 1:55 PM IST

लोहरदगा में एक सरकारी कर्मचारी का शव मिला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

सरकारी कर्मचारी का शव
Government employee body

लोहरदगा: जिले में एक सरकारी कर्मचारी शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. शव को एक होटल से बरामद किया गया है. गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:- पलामू में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, आरोपी हुआ फरार

आदिम जनजाति समुदाय से मिली थी नौकरी: सरकार की विशेष योजना के तहत देवनाथ असुर को नौकरी मिली थी. वह डीसी कार्यालय के स्थापना शाखा में कार्यरत था. फिलहाल वह रिकॉर्ड रूम में काम कर रहा था. वर्तमान समय में बुधराम असुर का पुत्र देवनाथ असुर शहरी क्षेत्र के बसारटोली में एक किराए के मकान में रह रहा था. शहर के बाजार में झोपड़ीनुमा होटल में एक व्यक्ति का शव देखकर स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव और एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. शव के गले में रस्सी के निशान हैं.
शव बरामद होने से सनसनी: लोहरदगा शहरी क्षेत्र में एक शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है. यह शव एक सरकारी कर्मचारी का है. आदिम जनजाति समुदाय से संबंध रखने वाला यह सरकारी कर्मचारी सरकार की विशेष योजना के तहत नौकरी प्राप्त था. इसकी मौत से लोग सकते में हैं. सुदूरवर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाला यह व्यक्ति फिलहाल शहरी क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर नौकरी कर रहा था.

Last Updated : Aug 5, 2022, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.