ETV Bharat / state

परिवहन विभाग की बड़ी करवाई, कोयला लदे चार ट्रक जब्त

author img

By

Published : Jul 6, 2019, 12:42 PM IST

लोहरदगा पुलिस ने क्षमता से अधिक कोयला लदे आधा दर्जन वाहनों को जब्त किया है. इन ट्रकों में क्षमता से अधिक कोयला लोड था और वाहनों के कई कागजातों में भी त्रुटि पाई गई है.

जब्त ट्रक

लोहरदगा: जिले में क्षमता से अधिक कोयला लदे आधा दर्जन वाहनों को पुलिस ने जब्त किया गया है. जांच के दौरान इन ट्रकों में बिल्टी 30 टन का पाया गया. लेकिन जब कोयला लदे ट्रक को कांटा कराया गया तो बिल्टी 46 टन पाया गया, साथ ही वाहनों के कई कागजातों में भी त्रुटि पायी गयी है.

देखें पूरी खबर

पकड़े गए वाहन से अम्रपाली, रायगढ़ और छत्तीसगढ़ कोयला भेजा जा रहा था. इस दौरान लोहरदगा चंदवा चांपी रोड में पांच ओवर लोडेड कोयला ट्रक को जिला परिवहन अधिकारी अमित कुमार बेसरा और थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने जब्त कर माइनिंग विभाग को सौंप दिया. जांच के दौरान चार ट्रकों में गड़बड़ी पाई गई है.

बता दें कि ट्रक में 42 टन माल ढुलाई करने की छमता का पासिंग है और 42 टन से अधिक होने पर प्रतिटन दो हजार के दर से जुर्माना काटने का प्रावधान भी है. इसके अलावे खनन विभाग द्वारा बिल्टी के अनुसार 30 टन से अधिक पर रॉयल्टी जमा कराने की प्रावधान है.

सभी ट्रकों को छतीसगढ़ का रजिस्ट्रेशन है. जिसे जब्त कर लोहरदगा के पुलिस लाईन कोर्ट कंपाउंड में रखा गया है. अब देखना यह है कि विभाग द्वारा ओभरलोडिंग के खिलाफ कितनी सख्त कार्रवाई की जाती है.

Intro:jh_loh_01_koyla_truck_pkg_jh10011
स्टोरी- परिवहन विभाग की बड़ी करवाई, चार ट्रक पकड़े गए
बाइट -जयप्रकाश राणा, सदर थाना प्रभारी
बाइट-अमित बेसरा, डीटीओ
एंकर- क्षमता से अधिक कोयला लदे आधा दर्जन वाहनों को सदर पुलिस की मदद से पकड़ा गया. जांच में बिल्टी 30 टन का और जब कोयला लदे ट्रक को कांटा कराया गया तो 45, 46 टन पाया गया है. वहीं वाहनों के कई कागजों में भी त्रुटि पायी गयी है.
पकड़े गए वाहन में अम्रपाली, सिमरिया से रायगढ़, छत्तीसगढ़ कोयला भेजा जा रहा था. इस दौरान लोहरदगा-चंदवा-चांपी रोड में पांच ओवर लोडेड कोयला ट्रक को जिला परिवहन अधिकारी अमित कुमार बेसरा व थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने जब्त कर उसे माइनिंग विभाग को दे दिया. जांच में चार में गड़बड़ी पाई गई है. ट्रक में 42 टन माल ढुलाई करने, छमता का पासिंग है. 42 टन से अधिक पर प्रतिटन दो हजार के दर से जुर्माना काटने का प्रावधान है. इसके अलावे खनन विभाग द्वारा बिल्टी के अनुसार 30 टन से अधिक पर रॉयल्टी जमा कराने की प्रावधान है. सभी पांच ट्रक का छतीसगढ़ का रजिस्ट्रेशन है. जिसे जब्त करते हुवे लोहरदगा के पुलिस लाईन कोर्ट कंपाउंड में रखा गया है. देखना यह होगा कि विभाग द्वारा ओभरलोडिंग के खिलाफ कितनी सख्त कार्रवाई की जाती है.Body:परिवहन विभाग की बड़ी करवाई, चार ट्रक पकड़े गएConclusion:परिवहन विभाग की बड़ी करवाई, चार ट्रक पकड़े गए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.