ETV Bharat / state

12 एकड़ जमीन को लेकर था विवाद, दो भाइयों ने मिलकर की पिता-पुत्र की हत्या

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 9:59 PM IST

Father and son killed in land dispute in Lohardaga
लोहदगा के उगरा गांव में पिता-पुत्र की हत्या

लोहरदगा में जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.

लोहरदगा: लोहरदगा में पिता-पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा गांव की है. सूचना मिलते ही एसपी प्रियंका मीणा, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह और डीएसपी परमेश्वर प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है.

यह भी पढ़ें: REALITY CHECK: बेकाबू कोरोना के बीच लोग अब भी लापरवाह

जमीन को लेकर था विवाद

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 12 एकड़ जमीन को लेकर दो गुटों के बीच विवाद था. ऑनलाइन जमीन की एंट्री में गलत तरीके से 12 एकड़ जमीन दर्ज हो जाने के बाद कुर्बान अंसारी और जमाल अंसारी के बीच विवाद चल रहा था. इसी बीच शुक्रवार को जमाल और उसके भाई कमाल ने कुर्बान और उसके बेटे नौशाद की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

पिता-पुत्र की हत्या के बाद दोनों भाई गांव से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated :Apr 23, 2021, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.